उमरिया। जिला उमरिया में नेहरू युवा केंद्र की ओर से शुक्रवार को ब्लॉक पाली के ग्रामीण अंचलों एवं वार्ड नंबर 14 दफाई में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक उत्कर्ष माथुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि कैंपेन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक उत्कर्ष माथुर ने बताया कि हर किसी को नियमित रूप लगभग आधे घंटे तक योग करना, पैदल चलना, साइकिल चलाना या फिर विभिन्न प्रकार के शारीरिक फिटनेस संबंधित खेल खेलना चाहिए ताकि शरीर तंदुरुस्त, स्वस्थ और फिट रहें.