उमरिया। जीवन में हर व्यक्ति को एक आशियाने की चाहत होती है, अपनी इस चाहत को आर्थिक अभाव के कारण कई बार व्यक्ति जीवन भर मेहनत के बाद भी पूरा नही कर पाता है, प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के लिए वरदान साबित हो रही है.
कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की शुरूआत हुई, जो कुछ शर्तो के साथ 31 मई को समाप्त हुआ. लॉकडाउन के दौरान लोगों के रोजगार धंधे मजदूरी आदि बंद हो गई, इस दौरान उमरिया जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों ने, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था, उन लोगों ने समय का उपयोग करते हुए तथा शासन द्वारा जारी कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य पूरे कर लिए.
लॉकडाउन के दौरान 15 जून तक 1310 आवासों का निर्माण पूरा किया गया, जिसमें करकेली जनपद पंचायत में 628 आवास, मानपुर जनपद पंचायत में 580 आवास तथा पाली जनपद पंचायत में 102 आवास पूरे किए गए. लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा उमरिया जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हजार आवासों के निर्माण का कार्य अतिरिक्त लक्ष्य दिया गया, जिसमें जनपद पंचायत करकेली को 2,614, जनपद पंचायत मानपुर को 1,959 और जनपद पंचायत पाली को 1,427 आवासों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया, ये सभी आवास पूर्णता की ओर हैं.