उमरिया। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमला किया गया. जिसके बाद शाम को नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को असहिष्णुता का दूसरा नाम करार दिया था. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका.
उमरिया भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक पर जुटे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया. दिलीप ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार से बौखलाए तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं. नड्डा के काफिले पर उनके हमले के बाद ममता बनर्जी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया, जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई नेता घायल हो गए.