ETV Bharat / state

संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर ने बनाया सर्वाधकि बिजली उत्पादन का रिकार्ड, ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर ने सर्वाधकि बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है. इस विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में कुल 8680.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन और 74 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था.

Birsinghpur Sanjay Gandhi Thermal Power
ताप विद्युत गृह
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:26 PM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर पाली ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 8758.8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ 74.6 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) अर्जित कर विद्युत गृह बिरसिंहपुर के इतिहास में सर्वाधकि विद्युत उत्पादन और सर्वोच्च पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है. इससे पूर्व इस विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में कुल 8680.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन और 74 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था.

बिरसिंहपुर में हैं 5 इकाइयां: संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 5 इकाइयों का वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल वशिष्टि तेल खपत 0.55 मिलीलीटर प्रति यूनिट और संयंत्र सहायक खपत (ऑक्जलरी कंजम्पशन) 8 प्रतिशत रही. संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 210 मेगावाट क्षमता की 4 और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई है. 210 मेगावाट क्षमता की 4 इकाइयां क्रमश 7 अक्टूबर 1993, 26 मई 1994, 1 सितंबर 1999 एवं 1 अप्रैल 2000 को क्रियाशील हुई थी. 500 मेगावाट की इकाई क्रमांक-पांच 27 अगस्त 2008 को क्रियाशील हुई थी. इस विद्युत गृह की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 1340 मेगावाट है.

500 मेगावाट की इकाई ने भी बनाया रिकार्ड: संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट क्षमता कि इकाई ने भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 3927.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन एवं 89.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करते हुए अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन और सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड कायम किया. इस इकाई की कुल वशिष्टि तेल खपत 0.24 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही. यह अभी तक की न्यूनतम तेल खपत है.

इस जिले से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर द्वारा इतिहास में सर्वाधकि विद्युत उत्पादन और सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने के लिए अभयिंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है.

उमरिया। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर पाली ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 8758.8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ 74.6 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) अर्जित कर विद्युत गृह बिरसिंहपुर के इतिहास में सर्वाधकि विद्युत उत्पादन और सर्वोच्च पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है. इससे पूर्व इस विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में कुल 8680.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन और 74 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था.

बिरसिंहपुर में हैं 5 इकाइयां: संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 5 इकाइयों का वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल वशिष्टि तेल खपत 0.55 मिलीलीटर प्रति यूनिट और संयंत्र सहायक खपत (ऑक्जलरी कंजम्पशन) 8 प्रतिशत रही. संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 210 मेगावाट क्षमता की 4 और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई है. 210 मेगावाट क्षमता की 4 इकाइयां क्रमश 7 अक्टूबर 1993, 26 मई 1994, 1 सितंबर 1999 एवं 1 अप्रैल 2000 को क्रियाशील हुई थी. 500 मेगावाट की इकाई क्रमांक-पांच 27 अगस्त 2008 को क्रियाशील हुई थी. इस विद्युत गृह की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 1340 मेगावाट है.

500 मेगावाट की इकाई ने भी बनाया रिकार्ड: संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट क्षमता कि इकाई ने भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 3927.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन एवं 89.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करते हुए अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन और सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड कायम किया. इस इकाई की कुल वशिष्टि तेल खपत 0.24 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही. यह अभी तक की न्यूनतम तेल खपत है.

इस जिले से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर द्वारा इतिहास में सर्वाधकि विद्युत उत्पादन और सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने के लिए अभयिंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.