उमरिया। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाहर और वन्य प्राणियों के रोमांचित कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. लेकिन अभी तक ऐसा वीडियो सामने नहीं आया , जिसमें बाघ को हाथियों के झुंड ने जंगल की ओर खदेड़ दिया हो. पहली बार इस प्रकार वीडियो सामने आया है. उमरिया और ताला मार्ग में भद्र शीला के पास बने तालाब में हाथियों का झुंड पानी में मस्ती कर रहा था. इसी दौरान तालाब की मेड़ से बाघ जंगल की ओर जा रहा था. हाथियों के झुंड ने बाघ को देखा. इसके बाद हाथी पानी से निकलकर बाघ की ओर दौड़े.
बाघ जंगल की ओर भागा : हाथियों को पीछा करते देख बाघ जंगल की ओर भाग गया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रंजन सिंह परिहार ने बताया कि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. जब जंगली हाथी बाघ को दौड़ाएं. यह भद्र शिला के पास के तालाब का वीडियो है. बताया गया कि जंगली हाथियों के दल में मादा हाथी भी मौजूद रही है और उसके छोटे बच्चे भी साथ में थे, जिससे वहां पर आ धमके बाघ से मादा हाथी को अपने छोटे बच्चों के लिए खतरा समझ में आया और देखते ही देखते मादा हाथी ने जोर-जोर से चिंहाड़ते हुए वनराज के तरफ दौड़ लगा दी, जिससे वनराज वहां से भाग खड़े हुए.
ALSO READ: |
पर्यटकों ने बनाया वीडियो : इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने इस पूरे वाकये का वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का डेरा है, जहां वह पूरे वन क्षेत्र में विचरण करते नजर आते हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वायरल वीडियो में जंगल का राजा बाघ को एक जंगली हाथी खदेरते हुए दिखाई दे रहा है. यहां जंगल का राजा कहे जाने वाले बाघ भी क्या कभी दुम दबाकर भागते नजर आ रहा है.