उमरिया। विश्व भर के पर्यटकों को वेबसाइट और ऐप के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध करवाने वाले प्लेटफॉर्म ट्रिप एडवाइजर ने 'ट्रेवलर चॉइस 2021 बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड्स' के लिए विश्वभर के टॉप 20 नेशनल पार्कों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में बाघों का साम्राज्य कहे जाने वाले बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को 13वें स्थान पर शामिल किया गया है. ट्रिप एडवाइजर की सूची में भारत के दो पार्क शामिल है. इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क शामिल है. वहीं सूची के 13वें स्थान पर उमरिया जिले का बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान शामिल है.
52 फीसदी प्रेरकों का रुझान प्राकृतिक स्थलों पर
ट्रिप ऐडवाइजर ने पूरे विश्व में किए गए सर्वे के अनुसार विश्व भर के 52 फीसदी प्रेरकों का रुझान कोविड-19 महामारी के दौर में प्राकृतिक स्थलों की ओर अधिक रहा है. बंगाल टाइगर के लिए प्रशिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को विश्व भर के पर्यटक भारत भृमण के दौरान पहली सूची पर रखते हैं. साउथ अफ्रीका के बाद बांधवगढ़ में शुरू हुई हॉट एयर बलून सफारी ने पूरे विश्व भर के पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वहीं बफर में सफर और नाइट सफारी जैसे नवाचार के कारण वैश्विक स्तर पर बांधवगढ़ की ख्याति बढ़ी है.
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की विशेषताएं
विंध्याचल पर्वत श्रृंखला और सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के पूर्वी सिरे के बीच स्थित 32 पहाड़ियों से घिर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की 22 और पक्षियों की 250 प्रजातियां पाई जाती हैं. हाथी पर सवार होकर या फिर वाहन में बैठकर इन वन्यप्राणियों को देखा जा सकता है. वही बांधवगढ़ की पहाड़ी पर 2 हजार वर्ष पुराना किला, कबीर चौरा और कच्छप स्वरूप और शेष शैया पर आराम की मुद्रा में भी भगवान विष्णु की मूर्ति इसे इतिहास के पन्नों से भी जोड़ता है. पार्क में साल और बंबू के वृक्ष प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं.