ETV Bharat / state

शनिदेव के पास पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं, हजारों श्रद्धालु आते हैं दर्शन करने - Shani Dev in umaria

उमरिया के पाली ब्लॉक के तिमनी गांव में भगवान शनि देव की करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां मान्यता है कि सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

शनि देव
शनि देव
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:16 AM IST

उमरिया। जिले के पाली ब्लॉक के तिमनी गांव में एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में भगवान शनि देव की करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा मिली है. जिसके बाद पंड़ितों ने शनि देव की स्थापना की और यहां हर शनिवार को पूजा-अर्चना शुरू हो गई.

शनि देव के पास पूरी होती सभी मनोकामनाएं
यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि जो भी यहां सच्चे मन से आता है, नारियल बांधता है, शनि देव उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. यहां विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है. यहां हम जो भी मन्नत मांग कर जाते हैं, वह पूरी होती हैं.

उमरिया। जिले के पाली ब्लॉक के तिमनी गांव में एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में भगवान शनि देव की करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा मिली है. जिसके बाद पंड़ितों ने शनि देव की स्थापना की और यहां हर शनिवार को पूजा-अर्चना शुरू हो गई.

शनि देव के पास पूरी होती सभी मनोकामनाएं
यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि जो भी यहां सच्चे मन से आता है, नारियल बांधता है, शनि देव उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. यहां विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है. यहां हम जो भी मन्नत मांग कर जाते हैं, वह पूरी होती हैं.
Intro:Body:*पाली के तिमनी में विराजमान है शनि देव जहाँ पूरी होती हैं हर मनोकामना*

*देश के कई स्थानों से दर्शन आते है लोग शनि सिंगनापुर जैसे है आकृति*

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम तिमनी में एक घने जंगल व पहाड़ो के बीच जहां शनी शनि देव की एक प्रतिमा एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में भगवान शनि देव की करीब 9 फुट प्रतिमा पाई गई जहां जिसके बाद बनारस से आचार्य व शास्त्रीओ के द्वारा शनि देव की स्थापना की गई जहाँ लगभग हर शनिवार को देश के कोने कोने से दर्शन करने के लिए आते है और उनका कहना था कि जो भी यहां सच्चें मन से आते है नारियल बाँधते है शनि देव उसकी हर मनोकामना पूरी करते है विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है यहां आने के बाद यहां से वापस जाने का मन नही करता लेकिन एक विशेसता की यहाँ से जाने के बाद हम जो भी मन्नत मांग कर जाते है वह पूरी होती हैं।।।

वही दूसरी ओर यह भी देखा गया कि यह जो शनि मंदिर है दो जिले के बीच उमरिया और अनुपपुर में स्थिति है लेकिन अभी तक इस मंदिर का विकाश क्यो अवरुद्ध है आखिरकार कब यहां शासन प्रसाशन व विधायक मंत्री की नजर जाएगी यहाँ विकास की सुध कब लेंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.