उमरिया। युवा निर्देशक आफतब आलम की निर्देशित फिल्म 'कोरोना काल की बहू' रीवा और सीधी के बाद अब उमरिया में प्रदर्शित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से बनाई गई इस फिल्म को बनाया गया है, जिसे काफी सराहना मिल रही है यह फिल्म 8 सितंबर 2020 को रीवा पुलिस सभागार में पुलिस महा निरिक्षक रीवा जोन चंचल शेखर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने रिलीज की थी, जिसके बाद जन जागृति के लिए इस फिल्म को जगह-जगह प्रदर्शित किया जा रहा है.
बता दें बीते दिनों सीधी जिले में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमवत ने इस फिल्म को प्रदर्शित किया था, जिसके बाद उमरिया जिले के सामाजिक साहित्यिक संगठनों ने मिलकर इसे प्रदर्शित करने का फैसला लिया. फिल्म का मुख्य उद्देश्य जनमानस को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करना है, फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम परिवार कोराना महामारी से कैसे जूझता है. और घर की जागरुक गृहणी कैसे परिवार की ढाल बनती है. वहीं फिल्म सकारात्मक सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है, यह परियोजना रीवा के पूर्व पुलिस अधीक्षक आबिद खान की पहल पर शुरू की गई थी.
फिल्म के कार्यपालिक निर्माता के तौर पर रीवा नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बतौर निर्देशक आफताब आलम का चुनाव किया था. आफतब आलम मीडिया में काफी चर्चित हैं, उनका पंडित आफताब नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है जहां उभरती हुई स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है.
बता दें आफताब आलम मुंबई में पिछले 15 सालों से फिल्म जगत में सक्रिय हैं, उन्होंने कई धारावाहिक, फीचर फिल्म और एड फिल्मों में काम किया है. वहीं फिल्म तीस मार खान, रहस्य, एड फिल्म अतिथि देवो भव (आमिर खान के साथ) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. साथ ही वह वेब सीरीज 24 (अनिल कपूर) अभय (कुणाल खेमू), क्राइम पेट्रोल ,सावधान इंडिया, सीआईडी, इत्यादि में भी काम कर चुके हैं.
फिल्म निर्देशक ने स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन लिया और योग्यता के आधार पर उनका चुनाव कर 15 दिन की कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें फिल्म की विभिन्न भूमिकाओं के लिए तैयार किया. फिल्म की शूटिंग, एडिटिंग, संगीत में बहुत बारीकी से काम किया गया है, फिल्म के निर्माता बब्ला स्टूडियो (फिल्म प्रोडक्शन हाउस) की इसमें अहम भूमिका रही है वहीं फिल्म के टाइटल ट्रैक के सिंगर अमित कचेर हैं.