उमरिया। मध्य प्रदेश में बीते दिनों से चल रही सियासत के बीच कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आखिरकार गिर गई, जिस कारण भाजपाइयों में खुशी की लहर है. कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने पर कमलनाथ ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस बात की खुशी में भोपाल में पूर्व सीएम और अन्य वरिष्ठ नेता एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते दिखाई दिए.
इधर उमरिया में बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्थानीय प्रकाश चौक पर आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बीजेपी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने कांग्रेस सरकार को लंगड़ी सरकार बताया.
बीजेपी के सक्रिय युवा नेता जितेंद्र जगवानी से जब पूछा गया कि क्या फिर शिवराज सिंह चौहान सीएम होंगे तो उन्होंने कहा कि ये हाईकमान तय करेगा. बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम में जहां बीजेपी में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है.