उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के मेहरा ने बताया कि जिले में 9 मई को 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, यहां के विभिन्न सेंटरो में 169 कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 1156 है. वर्तमान में एक्टिव मरीजो की संख्या 1325 है.
62 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित
दरअसल, जिले में बीते दिन 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए हैं, जिसमें उमरिया जिले के शहरी क्षेत्र में 29 महिला पुरुष, पाली में 03 पुरूष, महिला, करकेली में 15 महिला पुरुष, मानपुर में 15 महिला पुरुष शामिल है.
Covid update: MP में 11,051 नए कोरोना केस, 86 की मौत
कंटेनमेंट क्षेत्रों मे आवागमन प्रतिबंधित
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आस पास क्षेत्र को शासन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में बैरीकेटिंग भी कर दी गई है, ताकि आम जन वहां से आना जाना न करें. गत दिवस नगर के विभिन्न जगहो पर बैरीकेटिंग एवं बांस की बल्ली लगाकर उक्त क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया.