उज्जैन। शहर के नागझिरी क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना रिद्धि सिद्धि विहार कॉलोनी की बताई जा रही है. आत्महत्या करने के लिए युवक बसंत ने पहले अपने दोनों हाथों की नस काटी फिर गले की नस काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना लगते ही पुलिस और एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.
कर्ज के चलते आत्महत्या का शक
परिवार वालों ने बताया की बसंत कई दिनों से बेरोजगारी से परेशान था. हाल ही में उसने 22 लाख का घर लिया था जिसका लोन नहीं चुका पाने के कारण वो तनाव में चल रहा था. परिवार वालों ने सुबह जब बसंत को उठाने की कोशिश की तो काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद पड़ोसियों की मदद से कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो घटना का खुलासा हुआ. एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पत्नी आइसोलेशन में, बेटा नाना के घर
आत्महत्या करने वाले बसंत की पत्नी सर्दी, जुकाम और खांसी होने के कारण दूसरे कमरे में आइसोलेट थी. जबकि बसंत का दो साल का बेटा अपने नाना के घर था. घटना के समय बसंत अकेला अपने कमरे में सो रहा था. इस दौरान उसने खुद के हाथ और गले की नस काटकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों का कहना है कि बसंत ऑटो चलाने का काम करता था. कोरोना की वजह से ऑटो चलना बंद हो गया था इसलिए कर्ज को लेकर वो थोड़ा परेशान था लेकिन आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा ये किसी ने सोचा नहीं था.