उज्जैन। हाई वोल्टेज पॉलीटिकल ड्रामा के बाद कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के चलते कांग्रेसियों ने अब भगवान की शरण ली है. कांग्रेसियों ने कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए भगवान महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया और गाढ़ा बटुका से महा रुद्राभिषेक महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया जा रहा है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए उज्जैन कांग्रेसी पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा महा रुद्राभिषेक महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया जा रहा है. भटके हुए विधायकों को सद्बुद्धि प्राप्त हो, ऐसी बाबा महाकाल से प्रार्थना की है. साथ ही कमलनाथ सरकार स्थायित्व को लेकर चिंतामन गणेश में भी 11 ब्राह्मणों ने गणपति अथर्व शीर्ष पाठ किया. इस पाठ से सारी चिंताओं का हरण होता है. इसी के चलते यह पाठ किया गया, ताकि कमलनाथ सरकार पर जो संकट मंडरा रहा है वो टल जाए.