ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्र में शुरु हुई गेहूं की तुलाई, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन - Lockdown 2.0

22 अपैल से मध्यप्रदेश के बाकि के तीन जिलों में गेहूं तुलाई का काम शुरु हो गया है. उज्जैन के घट्टीया तहसील के सभी उपार्जन केंद्र में गेहूं तुलाई का शुभांरम विधायक रामलाल मालवीय ने किया.

Weighing of wheat started at the procurement center
उपार्जन केंद्र पर शुरु हुई गेहूं की तुलाई
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:38 PM IST

उज्जैन। घट्टीया तहसील के सभी उपार्जन केंद्र में गेहूं तुलाई का काम शुरु हो गया है. विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि 22 अपैल से मध्यप्रदेश के बाकि के तीन जिलों में गेहूं तुलाई शुरू हो गई है. जिसमें उज्जैन भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का आग्रह किया.

उपार्जन केंद्र में शुरु हुई गेहूं की तुलाई

इससे पहले उज्जैन के घट्टीया तहसील के निपानिया गोयल में विधायक रामलाल मालवीय पहुंचे और तोलकाटे का पूजन कर तुलाई के काम का शुभारंभ किया. मध्यप्रदेश भोपाल समिति द्वारा 6 किसानों को मैसेज के जरिए किसानों को उपार्जन केंद्र निपानिया पर बुलाया था वहीं छह किसान अपनी गेहुू से भरी ट्रॉली लेकर पहुंचे.

संस्था प्रबंधक सुमेर सिंह ने बताया कि हमने प्रशासन के निर्देशानुसार पूरा सोशल डिस्टेंस का पालन कर गेहुू खरीदी चालू कर दिया है. सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए गांव खरीदी चालू करें. आज हमारे उपार्जन केंद्र पर 6 किसानों को मैसेज किया था जिसे हमें 2:00 बजे तक तीन ट्रॉली तुलवाना है और तीन ट्रॉली 5:00 बजे तक.

उज्जैन। घट्टीया तहसील के सभी उपार्जन केंद्र में गेहूं तुलाई का काम शुरु हो गया है. विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि 22 अपैल से मध्यप्रदेश के बाकि के तीन जिलों में गेहूं तुलाई शुरू हो गई है. जिसमें उज्जैन भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का आग्रह किया.

उपार्जन केंद्र में शुरु हुई गेहूं की तुलाई

इससे पहले उज्जैन के घट्टीया तहसील के निपानिया गोयल में विधायक रामलाल मालवीय पहुंचे और तोलकाटे का पूजन कर तुलाई के काम का शुभारंभ किया. मध्यप्रदेश भोपाल समिति द्वारा 6 किसानों को मैसेज के जरिए किसानों को उपार्जन केंद्र निपानिया पर बुलाया था वहीं छह किसान अपनी गेहुू से भरी ट्रॉली लेकर पहुंचे.

संस्था प्रबंधक सुमेर सिंह ने बताया कि हमने प्रशासन के निर्देशानुसार पूरा सोशल डिस्टेंस का पालन कर गेहुू खरीदी चालू कर दिया है. सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए गांव खरीदी चालू करें. आज हमारे उपार्जन केंद्र पर 6 किसानों को मैसेज किया था जिसे हमें 2:00 बजे तक तीन ट्रॉली तुलवाना है और तीन ट्रॉली 5:00 बजे तक.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.