उज्जैन। तीन बत्ती चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने एक गाय को टक्कर दी, जिसके बाद करीब एक घंटे तक गाय तड़पती रही. इस घटना की जानकारी के बावजूद गंभीर रूप से घायल गाय के इलाज के लिए नगर निगम का अमला काफी देर तक नहीं पहुंचा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद नीलगंगा थाना प्रभारी और स्टाफ की मदद से घायल गाय को इलाज के लिए भेजा गया.
उज्जैन के तीन बत्ती चौराहे के पास रविवार की रात रहवासियों ने जमकर हंगामा किया. रहवासी इस बात से आक्रोशित थे कि सड़क पर एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद गाय का यूट्रस बाहर आ गया और गाय लहूलुहान हो गई. ये सब देखकर आसपास के रहवासी सड़क पर इकट्ठा हो गए और नगर निगम सहित पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, PM मोदी और CM शिवराज ने किया याद
जानकारी के मुताबिक रहवासी घंटों तक नगर निगम के अधिकारियों और टीम को फोन लगाते रहे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई गाय को उठाने और उसके उपचार के लिए नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले को शांत कराकर निजी गौसेवकों को बुलाया और गाय का इलाज शुरू करवाकर मामला शांत कराया.