ETV Bharat / state

Ujjain Shri Mahakal में कोरोना से सुरक्षा के लिए महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान, सुजलाम जल महोत्सव में आएंगे ये दिग्गज.. - 28 को आएंगे मोहन भागवत

श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत किया गया जनकल्याण के लिए "महारुद्राभिषेक अनुष्ठान. लगभग 70 ब्राह्मणों, पुजारी, पुरोहित आदि ने किया पूजन. कोरोना से बचाए रखने के लिए भी की गई मंगलकामनाएं. मंदिर प्रशासक के साथ उनकी पत्नी भी इस महापुण्य में शामिल हुईं. सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम में 27 से 29 तक राज्य तथा देश के कई दिग्गज नेता और दुनिया की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी. (Ujjain Shri Mahakal Sujalam water festival)

Ujjain Shri Mahakal Sujalam water festival
श्री महाकाल में कोरोना से सुरक्षा के लिए महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:53 AM IST

श्री महाकाल में कोरोना से सुरक्षा के लिए महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल में अंग्रेजी नववर्ष के पहले छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. वहीं मंदिर में 5 दिसंबर से लगातार सुजलाम जल महोत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है. (Maharudrabhishek ritual for protection from Corona)

28 को आएंगे मोहन भागवतः 28 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा जल स्तंभ का अनावरण किया जाना है. इसी क्रम में बीते दिन 25 दिसंबर को जनकल्याण के लिए "महारुद्राभिषेक अनुष्ठान" किया गया. इसे करीब 70 ब्राह्मणों, पुजारी, पुरोहित आदि ने मिलकर किया. बाबा महाकाल से कोरोना महामारी से बचाए रखने व अन्य सभी तरह के दुष्परिणामों से बचाए रखने के लिए आम जनता के लिए मनोकामनाएं की गई. पूजन में मंदिर प्रशासक सपत्नीक शामिल हुए. यह पूजन करीब 6 घंटे तक लगातार चलता रहा. (Mohan bhagwat will come ujjain on 28th)

बाबा महाकाल के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को मिली अनुमति, 6 दिसंबर से नई व्यवस्था होगी लागू

आज निकलेगी जलागम कलश यात्राः शहर में आज 26 दिसंबर को 313 लघु नदियों और देश के प्रमुख नदियों का जल लेकर सुजलाम जल महोत्सव के आयोजक जलागम कलश यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा सामाजिक न्याय परिसर से उज्जैन के श्री राम घाट पर संपन्न होगी. शिप्रा नदी व श्री महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ कुंड में सभी नदियों के जल को आज प्रवाहित किया जाएगा. जिसके बाद 27,28 व 29 दिसंबर तीन दिवसीय आयोजन में भारत सरकार व राज्य सरकार के कई बड़े मंत्री नेता और देश दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे. (Jalagam Kalash Yatra will start today) (These giants will come in Sujalam water festival)

श्री महाकाल में कोरोना से सुरक्षा के लिए महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल में अंग्रेजी नववर्ष के पहले छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. वहीं मंदिर में 5 दिसंबर से लगातार सुजलाम जल महोत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है. (Maharudrabhishek ritual for protection from Corona)

28 को आएंगे मोहन भागवतः 28 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा जल स्तंभ का अनावरण किया जाना है. इसी क्रम में बीते दिन 25 दिसंबर को जनकल्याण के लिए "महारुद्राभिषेक अनुष्ठान" किया गया. इसे करीब 70 ब्राह्मणों, पुजारी, पुरोहित आदि ने मिलकर किया. बाबा महाकाल से कोरोना महामारी से बचाए रखने व अन्य सभी तरह के दुष्परिणामों से बचाए रखने के लिए आम जनता के लिए मनोकामनाएं की गई. पूजन में मंदिर प्रशासक सपत्नीक शामिल हुए. यह पूजन करीब 6 घंटे तक लगातार चलता रहा. (Mohan bhagwat will come ujjain on 28th)

बाबा महाकाल के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को मिली अनुमति, 6 दिसंबर से नई व्यवस्था होगी लागू

आज निकलेगी जलागम कलश यात्राः शहर में आज 26 दिसंबर को 313 लघु नदियों और देश के प्रमुख नदियों का जल लेकर सुजलाम जल महोत्सव के आयोजक जलागम कलश यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा सामाजिक न्याय परिसर से उज्जैन के श्री राम घाट पर संपन्न होगी. शिप्रा नदी व श्री महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ कुंड में सभी नदियों के जल को आज प्रवाहित किया जाएगा. जिसके बाद 27,28 व 29 दिसंबर तीन दिवसीय आयोजन में भारत सरकार व राज्य सरकार के कई बड़े मंत्री नेता और देश दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे. (Jalagam Kalash Yatra will start today) (These giants will come in Sujalam water festival)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.