उज्जैन। आजकल सोशल मीडिया पर युवतिया फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए फिल्मी गानों पर रिल्स बनकर मशहूर होना चाहती हैं, लड़कियां सोशल मीडिया पर हाथों में धारदार हथियार, सिगरेट और पिस्टल लिए नजर आने लगी हैं. इसी सिलसिले में उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को पकड़ा है (Ujjain Police Arrested Lady Don). युवती सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डाल कर आम जनता में दहशत फैलाने का काम कर रही थी. पुलिस को उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट मिले हैं जिसके वह हाथों में पिस्टल लिए नजर आ रही है. पुलिस अब जांच कर रही है कि युवती के पास जो पिस्टल है वह असली है या नकली और कौन-कौन लोग इसके ग्रुप से जुड़े हुए हैं.
महिला की शिकायक पर कार्रवाई: युवती एक महिला को हथियार से डरा धमका रही थी, फरियादी महिला ने इसकी पंवासा थाना पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने छानबीन की तो पता चला युवती सोशल मीडिया पर रिवाल्वर और चाकू के साथ फोटो अपलोड कर आतंक मचा रही है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत लिया है. इससे पहले दुर्लभ कश्यप गैंग का भी नाम सोशल मीडिया से उठा था. दुर्लभ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डराने धमकाने और हफ्ता वसूली जैसे कारनामे करता था. कम उम्र में सोशल मीडिया पर इतनी पहचान बनाने और एक टीम तैयार कर उसने शहर में आतंक मचा दिया था. दुर्लभ की हत्या के बाद अब हर कोई सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर डराने धमकाने का काम कर रहे हैं.
शिवपुरी के 'लेडी डॉन': लड़की की सरेआम चप्पल से पिटाई, video viral
पिस्टल के साथ अपलोड किये फोटो: उज्जैन पंवासा थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को सूचना दी कि पंवासा मल्टी के पास एक महिला धारदार चाकू लहरा कर डरा धमका रही है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती नानाखेड़ा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाली 19 वर्षीय सोनिया उर्फ नेपु थापा है, उसने अपने सोशल मीडिया के इंस्टग्राम अकाउंट पर फोटो डाले थे, जिसमें वो पिस्टल के साथ तो कुछ फोटो में सिगरेट पीते हुए नजर आ रही है. युवती का राहगीरों में काफी खौफ का माहोल है. बता दें कि एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल और अधिकारियों के निर्देश पर सोशल साइट पर निगरानी रखते हुए गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे.