उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र से हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक का शव कमरे से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय मृतक युवक जिले के ही खाचरोद तहसील क्षेत्र का रहने वाला है.
बाबा महाकाल के दर्शन को आया था युवकः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया 30 वर्षीय युवक एक होटल में ठहरने पहुंचा, जहां कमरा खाली नहीं होने के चलते होटल मालिक ने उसे अपने घर का एक कमरा दे दिया. जब सुबह होटल संचालक उसे उठाने पहुंचा तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर देखा, तो युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस को प्राथमिक जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस मामले में उज्जैन एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने सुसाइड व हार्ट अटैक दोनों की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :- |
जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगाः वहीं, सीएसपी सचिन परते ने कहा कि "होटल में युवक मृत अवस्था में पाया गया है. युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच करने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा."