ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन को आये युवक का शव कमरे से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Madhya Pradesh News In Hindi

थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए एक युवक का शव बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. सीएसपी सचिन परते ने कहा कि युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Ujjain News
30 वर्षीय युवक का शव कमरे से बरामद
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 5:13 PM IST

30 वर्षीय युवक का शव कमरे से बरामद

उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र से हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक का शव कमरे से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय मृतक युवक जिले के ही खाचरोद तहसील क्षेत्र का रहने वाला है.

बाबा महाकाल के दर्शन को आया था युवकः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया 30 वर्षीय युवक एक होटल में ठहरने पहुंचा, जहां कमरा खाली नहीं होने के चलते होटल मालिक ने उसे अपने घर का एक कमरा दे दिया. जब सुबह होटल संचालक उसे उठाने पहुंचा तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर देखा, तो युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस को प्राथमिक जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस मामले में उज्जैन एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने सुसाइड व हार्ट अटैक दोनों की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :-

जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगाः वहीं, सीएसपी सचिन परते ने कहा कि "होटल में युवक मृत अवस्था में पाया गया है. युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच करने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा."

30 वर्षीय युवक का शव कमरे से बरामद

उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र से हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक का शव कमरे से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय मृतक युवक जिले के ही खाचरोद तहसील क्षेत्र का रहने वाला है.

बाबा महाकाल के दर्शन को आया था युवकः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया 30 वर्षीय युवक एक होटल में ठहरने पहुंचा, जहां कमरा खाली नहीं होने के चलते होटल मालिक ने उसे अपने घर का एक कमरा दे दिया. जब सुबह होटल संचालक उसे उठाने पहुंचा तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर देखा, तो युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस को प्राथमिक जांच में युवक के पास से सल्फास दवाई मिली है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस मामले में उज्जैन एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने सुसाइड व हार्ट अटैक दोनों की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :-

जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगाः वहीं, सीएसपी सचिन परते ने कहा कि "होटल में युवक मृत अवस्था में पाया गया है. युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच करने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.