ETV Bharat / state

Industrial Area Vikram Udyog: उज्जैन को वर्चुअली पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, विक्रम उद्योग इंडस्ट्रियल एरिया का करेंगे उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 9:55 AM IST

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. वे यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. इसके अलावा उज्जैन को सौगात देंगे. यहां वे वर्चुअली औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्दोग का लोकार्पण करेंगे. ये करीबन 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया है.

PM Modi Inaugurate Industrial Area Vikram Udyog
पीएम मोदी उज्जैन को देंगे बड़ी सौगात

उज्जैन. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में होने वाले आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. वहीं से वर्चुअली उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योग (Ujjain Industrial Area Vikram Udyog) पूरी उज्जैन का लोकार्पण करेंगे. ये 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया है. वर्तमान में कुल 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन है और जो आवंटित की जा चुकी है. इसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश और 11550 लोगो को रोजगार मिलेगा.

उज्जैन कार्यकारी संचालक एमपी आईडीसी राजेश राठौड़ ने बताया- भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन और देवास के मध्य उज्जैन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया है. राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ आवासीय, व्यावसायिक और सार्वजनिक इकाइयों के भूखंड स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें....

मेडिकल डिवाइस पार्क भी हो रहा विकसित: उज्जैन उद्योगपुरी क्षेत्र में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है. वर्तमान में कुल 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित की जा चुकी है. इसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश और 11550 रोजगार मिलने की संभावना है. यहां पर प्रमुख रूप से स्थापित होने वाली इकाइयां पेप्सीको इंडिया, अमूल,आर्शीवाद पाइप्स, सिंबायोटिक लाइफ,कर्नाटक एंटीबायोटिक,यशोदा लिनन एवं श्रीनिवास फार्मा प्रमुख है. इस औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथी उद्योगों का जाल बिछ जाएगा. विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण उज्जैन अंचल के औद्योगिक विकास और रोजगार के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित होगा.

उज्जैन. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में होने वाले आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. वहीं से वर्चुअली उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योग (Ujjain Industrial Area Vikram Udyog) पूरी उज्जैन का लोकार्पण करेंगे. ये 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया है. वर्तमान में कुल 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन है और जो आवंटित की जा चुकी है. इसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश और 11550 लोगो को रोजगार मिलेगा.

उज्जैन कार्यकारी संचालक एमपी आईडीसी राजेश राठौड़ ने बताया- भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन और देवास के मध्य उज्जैन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया है. राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ आवासीय, व्यावसायिक और सार्वजनिक इकाइयों के भूखंड स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें....

मेडिकल डिवाइस पार्क भी हो रहा विकसित: उज्जैन उद्योगपुरी क्षेत्र में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है. वर्तमान में कुल 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित की जा चुकी है. इसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश और 11550 रोजगार मिलने की संभावना है. यहां पर प्रमुख रूप से स्थापित होने वाली इकाइयां पेप्सीको इंडिया, अमूल,आर्शीवाद पाइप्स, सिंबायोटिक लाइफ,कर्नाटक एंटीबायोटिक,यशोदा लिनन एवं श्रीनिवास फार्मा प्रमुख है. इस औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथी उद्योगों का जाल बिछ जाएगा. विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण उज्जैन अंचल के औद्योगिक विकास और रोजगार के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.