उज्जैन। थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अन्नपूर्णा नगर में एक महिला ने भोजन में दाल बनाई तो उसके पति ने गुस्से में आकर घर में आग ही लगा दी. आगजनी में घर का सामान जलकर राख हो गया. जिससे करीब 10 लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है. इस मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय आरोपी सोहन सिंह बुंदेला अपनी पत्नी बबली बुंदेला और बेटे आकाश के साथ रहता है. वह नानाखेड़ा क्षेत्र में ही एक होटल पर काम करता है. आरोप है कि रविवार रात 12 बजे सोहन काम से लौटा और अपनी पत्नी बबली को खाने लगाने के लिए कहा. बबली ने बताया कि आज खाने में दाल और रोटी ही है. जैसे ही सोहन के सामने खाना परोसा गया, वह गुस्से में आगबबूला हो गया और बबली को मारने-पीटने लगा. बबली चिल्लाते हुए घर के बाहर भागी तो मोहल्ले के लोग उसके घर के सामने इकट्ठा हो गए. इतनी देर में सोहन ने घर के सामान में आग लगा दी और मौके से भाग निकला.
Must Read:- आग से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें |
आरोपी के खिलाफ मामला दर्जः पुलिस ने बताया कि इस मामले के आरोपी सोहन के खिलाफ पत्नी बबली की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. बबली ने पुलिस को बताया कि सोहन का दिमाग शुरू से ही ऐसा है. वह बात-बात पर झगड़ने लगता है. इससे पहले भी वह पत्नी से झगड़कर खिड़की तोड़ने के बाद घर में घुसा था.