उज्जैन। उज्जैन में दबंग हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री पंचायति महानिर्वाणि अखाड़े से संत परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज ने कमलनाथ व उनके सहयोगियों के विरुद्ध के दर्ज करने की मांग की. अवधेशपुरी महाराज ने ज्ञापन में लिखा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा अपने जन्मदिवस के मौके पर हिंदुओं की आस्था और विश्वास के केंद्र भगवान हनुमान के मंदिर नुमा आकार के केक को काटा गया.
हिंदुओं की भावनाएं आहत : उनके इस असहनीय व कुकृत्य से न केवल करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि उनकी आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ हुआ है. उनके इस दु:साहस से कुछ धर्म विशेष के लोगों को उकसा कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. भविष्य के लिए विधर्मियों को इस प्रकार के दु:साहस करने के लिए प्रेरित किया गया है. इस दु:साहस व कुकृत्य के लिए कमलनाथ और उनके सहयोगियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 व 295A तहत FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का कष्ट करें और हिंदू समाज को न्याय दिलाएं.