ETV Bharat / state

अवैध रूप से पशु पालन करने वालों पर निगम की कार्रवाई , कई बाड़ों पर चला बुलडोजर

उज्जैन नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से पशु पालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से पशुपालकों के द्वारा बनाए गए बाड़ों को जमींदोज कर दिया.

action against illegal cattle rearing
अवैध पशुपालन के बाड़ों पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:39 PM IST

उज्जैन। नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से पशु पालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से पशुपालकों के द्वारा बनाए गए बाड़ों को जमींदोज कर दिया. इस दौरान विशेष सतर्कता बरती गई.

दरअसल, पिछले हफ्ते बहादुरगंज निवासी बुजुर्ग महिला को सड़क पर गाय ने घायल कर दिया था, जिसके बाद महिला को एक दर्जन से अधिक टांके आए थे. महिला के घायल होने के बाद उज्जैन नगर निगम की टीम ने शहर में अवैध रूप से पशु पालन करने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और इस्कॉन मंदिर के पीछे पुराना उज्जैन की तंग गलियों सहित होटल अंजूश्री के सामने अवैध पशु पालन के ठिकानों को हटाने के लिए टीम पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से एख ही दिन में तीन पशु बाड़ों को हटाया गया.

अवैध पशु मालिकों को प्रशासन की सख्त हिदायत

नगर निगम की टीम द्वारा कई बार अवैध पशु बाड़ों को हटा दिया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद फिर अवैध पशु बाड़े बन जाते हैं, जिसके चलते इस बार पशु मालिकों को प्रशासन ने सख्त हिदायत देकर अपने पशुओं को उज्जैन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि शहर में कई ऐसे बाड़े भी हैं जिनके मालिकों की राजनीतिक पहुंच होने के चलते उन्हें छोड़ दिया जाता है और फिर वही शहर में आवारा पशु दिखाई देने लगते हैं. निगम की टीम चाहे तो इस्कॉन मंदिर के पीछे मक्सी रोड, बहादुरगंज, लालबाई फूलबाई जैसी कई जगह है यहां अवैध पशु बाड़े संचालित किए जा रहे हैं.

उज्जैन। नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से पशु पालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से पशुपालकों के द्वारा बनाए गए बाड़ों को जमींदोज कर दिया. इस दौरान विशेष सतर्कता बरती गई.

दरअसल, पिछले हफ्ते बहादुरगंज निवासी बुजुर्ग महिला को सड़क पर गाय ने घायल कर दिया था, जिसके बाद महिला को एक दर्जन से अधिक टांके आए थे. महिला के घायल होने के बाद उज्जैन नगर निगम की टीम ने शहर में अवैध रूप से पशु पालन करने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और इस्कॉन मंदिर के पीछे पुराना उज्जैन की तंग गलियों सहित होटल अंजूश्री के सामने अवैध पशु पालन के ठिकानों को हटाने के लिए टीम पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से एख ही दिन में तीन पशु बाड़ों को हटाया गया.

अवैध पशु मालिकों को प्रशासन की सख्त हिदायत

नगर निगम की टीम द्वारा कई बार अवैध पशु बाड़ों को हटा दिया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद फिर अवैध पशु बाड़े बन जाते हैं, जिसके चलते इस बार पशु मालिकों को प्रशासन ने सख्त हिदायत देकर अपने पशुओं को उज्जैन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि शहर में कई ऐसे बाड़े भी हैं जिनके मालिकों की राजनीतिक पहुंच होने के चलते उन्हें छोड़ दिया जाता है और फिर वही शहर में आवारा पशु दिखाई देने लगते हैं. निगम की टीम चाहे तो इस्कॉन मंदिर के पीछे मक्सी रोड, बहादुरगंज, लालबाई फूलबाई जैसी कई जगह है यहां अवैध पशु बाड़े संचालित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.