ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar temple: अब नई एजेंसी करेगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा, 400 कर्मचारी करेंगे श्रद्धालुओं की देखरेख - एमपी न्यूज

उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब एक दूसरी कंपनी को दी जा रही है. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी के 400 कर्मचारी 15 जून से महाकाल मंदिर और महाकाल लोक का मोर्चा संभालेंगे.

Ujjain Mahakal temple
महाकाल मंदिर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:05 PM IST

नई एजेंसी करेगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए जहां पहले केएसएस कंपनी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रही थी. अब एक दूसरी कंपनी को 15 तारीख से काम मिलने जा रहा है, जिसमें 400 कर्मचारी मंदिर और महाकाल लोक में मोर्चा संभालेंगे. महाकाल समिति दो वर्षों में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के पास सुरक्षा के कई बड़े काम जैसे तुलजा भवानी मंदिर, बीएमसी, तमिलनाडु सरकारी अस्पताल, HDFC और HSBC बैंक, डि मॉर्ट, फीनिक्स मॉल, मुंबई एयरपोर्ट सहित शाहरुख खान का बंगला मंन्नत की सुरक्षा का जिम्मा भी है. कंपनी जल्द ही 500 लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी. सुरक्षा कर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी और केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर उधर होंगे. अभी महाकाल लोक का दायरा बढ़ने के बाद अब महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग, भारत माता मंदिर सहित महाकाल थाने तक का एरिया कंपनी कवर करेगी.

महाराष्ट्र की कंपनी को महाकाल की सुरक्षा की कमान: महाराष्ट्र की कंपनी के हाथों में उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा होगी, लेकिन किसी कारणों से ठेके को लेकर मंदिर प्रबंध समिति में चल रही खींचतान के बाद अब शुरुआत में कंपनी अपने 400 कर्मचारियों के साथ गुरुवार से काम शुरू कर देगी. कंपनी के साथ 500 लोगों का कॉट्रेक्ट हुआ है. आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. महाकाल मंदिर में अभी तक सुरक्षा में लगी केएसएस कंपनी की सेवा समाप्त होगी और 15 जून से महाकाल मंदिर की सिक्योरिटी संभालने के लिये क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है. इस कंपनी के द्वारा कई धार्मिक स्थल और कई प्राइवेट बैंक और साथ में कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ले रखी है.

Ujjain Mahakal temple
महाकाल मंदिर

यहां पढ़ें...

400 कर्मचारियों के साथ संभालेंगे मोर्चा: उज्जैन महाकाल मंदिर में सुरक्षा कंपनी के ठेके के लिए 9 बड़ी कंपनियों ने निविदा डाली थी. जिसमे से 7 कंपनियों को तकनीकी बीड में 100-100 अंक मिले थे, पायोनियर को 90 और आरएस सिक्योरिटी को 95 अंक मिले थे. सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई. जबकि एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमेन, रक्षा व सिंह इंटेलीजेंस सहित क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले थे. निविदा में शर्त थी की अगर स्कोर बराबर रहा तो बीते तीन वर्षों का टर्न ओवर जिस कंपनी का सबसे ज्यादा होगा, उसे मंदिर की सुरक्षा का ठेका मिलेगा. क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्न ओवर सबसे ज्यादा 475 करोड़ था. इसी आधार पर इस कंपनी को ठेका दिया गया. अब 15 जून से नई सिक्योरिटी एजेंसी महाकालेश्वर मंदिर में अपने 400 कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभालेंगे, जिसका एक ड्रेस कोड भी होगा.

नई एजेंसी करेगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए जहां पहले केएसएस कंपनी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रही थी. अब एक दूसरी कंपनी को 15 तारीख से काम मिलने जा रहा है, जिसमें 400 कर्मचारी मंदिर और महाकाल लोक में मोर्चा संभालेंगे. महाकाल समिति दो वर्षों में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के पास सुरक्षा के कई बड़े काम जैसे तुलजा भवानी मंदिर, बीएमसी, तमिलनाडु सरकारी अस्पताल, HDFC और HSBC बैंक, डि मॉर्ट, फीनिक्स मॉल, मुंबई एयरपोर्ट सहित शाहरुख खान का बंगला मंन्नत की सुरक्षा का जिम्मा भी है. कंपनी जल्द ही 500 लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी. सुरक्षा कर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी और केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर उधर होंगे. अभी महाकाल लोक का दायरा बढ़ने के बाद अब महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग, भारत माता मंदिर सहित महाकाल थाने तक का एरिया कंपनी कवर करेगी.

महाराष्ट्र की कंपनी को महाकाल की सुरक्षा की कमान: महाराष्ट्र की कंपनी के हाथों में उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा होगी, लेकिन किसी कारणों से ठेके को लेकर मंदिर प्रबंध समिति में चल रही खींचतान के बाद अब शुरुआत में कंपनी अपने 400 कर्मचारियों के साथ गुरुवार से काम शुरू कर देगी. कंपनी के साथ 500 लोगों का कॉट्रेक्ट हुआ है. आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. महाकाल मंदिर में अभी तक सुरक्षा में लगी केएसएस कंपनी की सेवा समाप्त होगी और 15 जून से महाकाल मंदिर की सिक्योरिटी संभालने के लिये क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है. इस कंपनी के द्वारा कई धार्मिक स्थल और कई प्राइवेट बैंक और साथ में कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ले रखी है.

Ujjain Mahakal temple
महाकाल मंदिर

यहां पढ़ें...

400 कर्मचारियों के साथ संभालेंगे मोर्चा: उज्जैन महाकाल मंदिर में सुरक्षा कंपनी के ठेके के लिए 9 बड़ी कंपनियों ने निविदा डाली थी. जिसमे से 7 कंपनियों को तकनीकी बीड में 100-100 अंक मिले थे, पायोनियर को 90 और आरएस सिक्योरिटी को 95 अंक मिले थे. सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई. जबकि एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमेन, रक्षा व सिंह इंटेलीजेंस सहित क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले थे. निविदा में शर्त थी की अगर स्कोर बराबर रहा तो बीते तीन वर्षों का टर्न ओवर जिस कंपनी का सबसे ज्यादा होगा, उसे मंदिर की सुरक्षा का ठेका मिलेगा. क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्न ओवर सबसे ज्यादा 475 करोड़ था. इसी आधार पर इस कंपनी को ठेका दिया गया. अब 15 जून से नई सिक्योरिटी एजेंसी महाकालेश्वर मंदिर में अपने 400 कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभालेंगे, जिसका एक ड्रेस कोड भी होगा.

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.