ETV Bharat / state

Mahakal Lok Video: महाकाल लोक में भक्तों के बीच मारपीट, ई कार्ट में बैठने को लेकर हुआ विवाद - महाकाल लोक का लोकार्पण

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक में इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि महाकाल लोक में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं फिर ना घटें.

Devotees fight over traveling in Mahakal Lok
महाकाल लोक में मारपीट का वीडियो
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 9:55 AM IST

महाकाल लोक में मारपीट का वीडियो

उज्जैन। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ, इस के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई कार्ट गाड़ी भी चलाई जा रही है, ताकि ज्यादा उम्र वाले श्रद्धालु जिनको चलने में असुविधा होती है उनको यह गाड़ी महाकाल लोग घुमाकर दोबारा छोड़ देती है. लेकिन महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है (Devotees fight in Mahakal Lok), वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाकाल लोक के पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के पास से ई कार्ट में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद श्रद्धालु एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आए. वहीं खड़े एक श्रद्धालु ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की मारपीट का वीडियो वायरल: वैसे तो महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु का तांता लगा रहता है, जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ और उस के बाद से महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया गया. इंदौर में भी भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान देश वदेश से आए मेहमानों ने भी महाकाल दर्शन किए और महाकाल लोक घुमा, जिससे महाकाल लोक की तारीफ भी हुई, लेकिन कुछ लोग हैं जो महाकाल की गरिमा बिगाड़ने पर आतुर नजर आ रहे हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर आपस में झगड़ते हुए श्रद्धालु का वीडियो हुआ वायरल हुआ है.

Narmadapuram: पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या हुआ अंजाम

महाकाल लोक का 2 दिन पुराना वीडियो वायरल: महाकाल लोक में पांच मुखी हनुमान जी के पास ई कार्ट गाड़ी में बैठने की बात को लेकर श्रद्धालु आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं खड़े एक श्रद्धालु ने इन श्रद्धालुओं की मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ई-कार्ट से उतरते ही श्रद्धालुओं के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसे महाकाल लोक की छवि खराब करने वाला बता रहे हैं.

महाकाल लोक में पेट्रोलिंग बढ़ाएगी पुलिस: सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि महाकाल लोक में इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर श्रद्धालुओं का आपस में लड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि दोनों ही पक्षों ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो.

महाकाल लोक में मारपीट का वीडियो

उज्जैन। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ, इस के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई कार्ट गाड़ी भी चलाई जा रही है, ताकि ज्यादा उम्र वाले श्रद्धालु जिनको चलने में असुविधा होती है उनको यह गाड़ी महाकाल लोग घुमाकर दोबारा छोड़ देती है. लेकिन महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है (Devotees fight in Mahakal Lok), वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाकाल लोक के पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के पास से ई कार्ट में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद श्रद्धालु एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आए. वहीं खड़े एक श्रद्धालु ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की मारपीट का वीडियो वायरल: वैसे तो महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु का तांता लगा रहता है, जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ और उस के बाद से महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया गया. इंदौर में भी भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान देश वदेश से आए मेहमानों ने भी महाकाल दर्शन किए और महाकाल लोक घुमा, जिससे महाकाल लोक की तारीफ भी हुई, लेकिन कुछ लोग हैं जो महाकाल की गरिमा बिगाड़ने पर आतुर नजर आ रहे हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर आपस में झगड़ते हुए श्रद्धालु का वीडियो हुआ वायरल हुआ है.

Narmadapuram: पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या हुआ अंजाम

महाकाल लोक का 2 दिन पुराना वीडियो वायरल: महाकाल लोक में पांच मुखी हनुमान जी के पास ई कार्ट गाड़ी में बैठने की बात को लेकर श्रद्धालु आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं खड़े एक श्रद्धालु ने इन श्रद्धालुओं की मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ई-कार्ट से उतरते ही श्रद्धालुओं के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसे महाकाल लोक की छवि खराब करने वाला बता रहे हैं.

महाकाल लोक में पेट्रोलिंग बढ़ाएगी पुलिस: सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि महाकाल लोक में इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर श्रद्धालुओं का आपस में लड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि दोनों ही पक्षों ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो.

Last Updated : Jan 27, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.