ETV Bharat / state

किसान गोलीकांड की याद में किसानों ने निकाली 404 KM की पदयात्रा, जानें किसकी चरणपादुका लेकर निकले - उज्जैन के बड़नगर के किसान अधिकार यात्रा

मंदसौर में हुए किसान गोलीकांड को याद कर उज्जैन के बड़नगर से किसानों नें किसान अधिकार यात्रा शुरू की है. (Ujjain Kisan Adhikar Yatra) यह यात्रा मोहन सिंह पलदूना ने निकाली है. यात्रा 8 दिनों में 404 KM और 111 गावों का सफर तय कर 23 दिसंबर को मौलाना में खत्म होगी. किसान रोज 30 KM पैदल चलेंगे. यात्रा के दौरान किसानो से जुड़े मुद्दे जैसे गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सब्सिडी खाद को उठाया जाएगा.

Ujjain Kisan Yatra
उज्जैन बड़नगर से किसानो ने निकाली 404 की पदयात्रा
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 8:01 PM IST

उज्जैन बड़नगर से किसानो ने निकाली 404 की पदयात्रा

उज्जैन। जिले की बड़नगर विधानसभा से किसानों ने अपने अधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर "किसान अधिकार यात्रा" शुरू कर दी है. यह 8 दिवसीय यात्रा कुल 404km का मार्ग पैदल भ्रमण करेगी. यात्रा 111 गांवों से होती हुई मौलाना पहुंचेगी. इस बीच कई किसान इस यात्रा में शामिल होंगे और सभी किसानों की समस्या को एकसाथ सरकार के सामने रखा जाएगा. (Ujjain Kisan Adhikar Yatra) बड़नगर से किसान अधिकार यात्रा मोहन सिंह पलदूना ने निकाली है. मोहन सिंह 1 जून 2017 को बड़नगर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अमले की लाठियों से मोहन सिंह के घायल हुए थे और उसके बाद किसान आंदोलन की आग मंदसौर तक पहुंच गई थी.

जान गवानें वाले किसानो को श्रद्धांजलि: इस यात्रा में मंदसौर गोलीकांड में जान गवानें वाले किसानों की चरण पादुका और उनकी तस्वीरें किसान लेकर निकले है. यात्रा हर रोज 30km पैदल चलेगी. यात्रा शुक्रवार से शुरू हुई है जो आगामी 23 दिसंबर तक चलेगी. किसान नेता मोहन सिंह ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर यात्रा पर निकला हूं. किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं, यूरिया के लिए दो दिन तक लाइनों में खड़ा रहना पड रहा है, गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सब्सिडी खाद के लिए मारामारी है जिससे किसान मर रहा है. मोहन सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे लेकर चले हैं और रोजाना बड़ी संख्या में किसान हमसे जुड़ रहे है.

Ashoknagar Power Crisis धरने पर बैठे किसान, महाप्रबंधक को भी बंधक बनाया

शहीद किसान रथ यात्रा: यात्रा में शहीद किसान रथ शामिल किया गया है जो कि 8 दिन तक चलने वाली किसान अधिकार यात्रा के दौरान 111 गांवो के अलावा हर छोटे बढ़े ग्रामीण इलाको में घूमेगा. जानिये कहां कहां से होकर गुजरेगी यात्रा.

  1. दिनांक 16 दिसंबर 2022 - बोरेश्वर महादेव दंगवाड़ा से पिरझलार होते हुए बंगरेड.
  2. दिनांक 17 दिसंबर 2022 - बंगरेड से नावदा, कुनगारा होते हुए अमला.
  3. दिनांक 18 दिसंबर 2022 - अमला से भेठपचलाना, अजड़ावदा होते हुए बड़गावा.
  4. दिनांक 19 दिसंबर 2022 - मडगावा से भाटपचलाना, खरसीद कला होते हुए चिरोला.
  5. दिनांक 20 दिसंबर 2022 - चिरोला से मकड़ावन, कंजड़ होते हुए टोक माता मंदिर गुलाबखेड़ी.
  6. दिनांक 21 दिसंबर 2022 - जहांगीरपुर से इंगोरीया, धडसिंगा होते हुए मनियावदा.
  7. दिनांक 22 दिसंबर 2022 - सरसाना से सिजायता, चामलेश्वर होते हुए खरसोद खुर्द.
  8. दिनांक 23 दिसंबर 2022 - सुनेडा से पलदुना, इटावा होते हुए मौलाना.

उज्जैन बड़नगर से किसानो ने निकाली 404 की पदयात्रा

उज्जैन। जिले की बड़नगर विधानसभा से किसानों ने अपने अधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर "किसान अधिकार यात्रा" शुरू कर दी है. यह 8 दिवसीय यात्रा कुल 404km का मार्ग पैदल भ्रमण करेगी. यात्रा 111 गांवों से होती हुई मौलाना पहुंचेगी. इस बीच कई किसान इस यात्रा में शामिल होंगे और सभी किसानों की समस्या को एकसाथ सरकार के सामने रखा जाएगा. (Ujjain Kisan Adhikar Yatra) बड़नगर से किसान अधिकार यात्रा मोहन सिंह पलदूना ने निकाली है. मोहन सिंह 1 जून 2017 को बड़नगर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अमले की लाठियों से मोहन सिंह के घायल हुए थे और उसके बाद किसान आंदोलन की आग मंदसौर तक पहुंच गई थी.

जान गवानें वाले किसानो को श्रद्धांजलि: इस यात्रा में मंदसौर गोलीकांड में जान गवानें वाले किसानों की चरण पादुका और उनकी तस्वीरें किसान लेकर निकले है. यात्रा हर रोज 30km पैदल चलेगी. यात्रा शुक्रवार से शुरू हुई है जो आगामी 23 दिसंबर तक चलेगी. किसान नेता मोहन सिंह ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर यात्रा पर निकला हूं. किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं, यूरिया के लिए दो दिन तक लाइनों में खड़ा रहना पड रहा है, गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सब्सिडी खाद के लिए मारामारी है जिससे किसान मर रहा है. मोहन सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे लेकर चले हैं और रोजाना बड़ी संख्या में किसान हमसे जुड़ रहे है.

Ashoknagar Power Crisis धरने पर बैठे किसान, महाप्रबंधक को भी बंधक बनाया

शहीद किसान रथ यात्रा: यात्रा में शहीद किसान रथ शामिल किया गया है जो कि 8 दिन तक चलने वाली किसान अधिकार यात्रा के दौरान 111 गांवो के अलावा हर छोटे बढ़े ग्रामीण इलाको में घूमेगा. जानिये कहां कहां से होकर गुजरेगी यात्रा.

  1. दिनांक 16 दिसंबर 2022 - बोरेश्वर महादेव दंगवाड़ा से पिरझलार होते हुए बंगरेड.
  2. दिनांक 17 दिसंबर 2022 - बंगरेड से नावदा, कुनगारा होते हुए अमला.
  3. दिनांक 18 दिसंबर 2022 - अमला से भेठपचलाना, अजड़ावदा होते हुए बड़गावा.
  4. दिनांक 19 दिसंबर 2022 - मडगावा से भाटपचलाना, खरसीद कला होते हुए चिरोला.
  5. दिनांक 20 दिसंबर 2022 - चिरोला से मकड़ावन, कंजड़ होते हुए टोक माता मंदिर गुलाबखेड़ी.
  6. दिनांक 21 दिसंबर 2022 - जहांगीरपुर से इंगोरीया, धडसिंगा होते हुए मनियावदा.
  7. दिनांक 22 दिसंबर 2022 - सरसाना से सिजायता, चामलेश्वर होते हुए खरसोद खुर्द.
  8. दिनांक 23 दिसंबर 2022 - सुनेडा से पलदुना, इटावा होते हुए मौलाना.
Last Updated : Dec 18, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.