उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजित होंगे, इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां तेज की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. वहीं अलग-अलग राज्यों में सब सरकारें अपने-अपने तरीके से 22 जनवरी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. किसी भी प्रकार की मदिरा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
-
22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy
">22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy
22 जनवरी को शराब दुकानें बंद
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश रोमांचित है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने उज्जैन के रंग बावड़ी क्षेत्र में ऐलान करते हुए कहा कि ''22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है. इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी
Also Read: |
मोहन यादव ने शादी की 31वीं वर्षगांठ पर किया पूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. सबसे पहले उन्होंने सुबह राहगीरी का शुभारंभ किया. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्य पर चर्चा की और राम जनार्दन मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं, रेलवे के नए ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमिका कर नागदा में बीजेपी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मोहन यादव अपनी शादी की 31वीं वर्षगांठ पर श्री स्वामी नारायण आश्रम में श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में पत्नी सीमा यादव के साथ शामिल हुए. स्वामी आनन्द जीवन दास ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव का पुष्पमालाओं से स्वागत किया. Mohan Yadav 31st Wedding Anniversary