उज्जैन। उज्जैन के थाना खराकुआं क्षेत्र में विशेष समुदाय की युवती के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ और मारपीट की. यह घटना शुक्रवार शाम 6 बजे के आस-पास बताई जा रही है. युवती ने जब शोर मचाया तो उसके घर के पास रहने वाला युवक उधर से गुजर रहा था उसने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद हजारों की संख्या में गुस्साए समाज के लोगों ने थाना खाराकुंआं का घेराव किया. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
युवती से छेड़छाड़ का मामला: पीड़ित युवती के परिचित ने बताया कि ''फिजियोथैरेपिस्ट युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से मिर्चिनाला के पास गली से गुजर रही थी. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने युवती की गाड़ी की चाबी निकाल ली और उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने आवाज लगाई तभी उस के घर के पास रहने वाला एक लड़के ने युवकों को छेड़छाड़ करने से मना किया तो उसके साथ भी लोगों ने मारपीट की. इस घटना में युवती की कुर्ती भी फाड़ दी गई थी." जैसे ही खबर विशेष समुदाय के लोगों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवकों के मकान ध्वस्त करने व उनपर रासुका की कार्रवाई की मांग की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
चर्चा कर आरोपियों के मकान तोड़ने की होगी कार्रवाई: सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि "खाराकुआं थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 341, 323, 294, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम से चर्चा कर मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी."