ETV Bharat / state

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जनता से की अपील, सर्वेक्षण टीम का करें सहयोग

उज्जैन में 376 सर्वेक्षण टीम का गठन किया गया है जो घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता कर रही हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. जिसके लिए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सर्वेक्षण टीम का सहयोग करें.

author img

By

Published : May 20, 2020, 8:17 PM IST

Ujjain Collector Ashish Singh appealed to public, cooperate with survey team
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जनता से की अपील, सर्वेक्षण टीम का करें सहयोग

उज्जैन। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में इंदौर, भोपाल, उज्जैन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सर्वे टीम का सहयोग करें. कलेक्टर ने कहा है कि उज्जैन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे घबराने की आवश्यक्ता नहीं है नियमों का पालन करें.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि शहर में कुल 376 टीम को सर्वेक्षण के लिए लगाया गया है. जो घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्हें सर्दी ,बुखार ,खांसी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं, उनकी जांच करवाने में मदद कर रही है.

कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि घर-घर पहुंचने वाली इस सर्वेक्षण टीम जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक लगाए गए हैं. इन सभी लोग का सहयोग करें और सही-सही जानकारी दें, कलेक्टर ने बताया है कि पिछले दिनों इसी सर्वेक्षण टीम के कारण 40 ऐसे कोरोना मरीजों की पहचान हुई है जो घर में बिना जांच के बैठे हुए थे.

कलेक्टर ने कहा कि जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, उनमें से 85 से 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो कर घर वापस जा रहे हैं. साथ ही कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें. वहीं कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि यदि कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का सही तरीके से पालन किया गया तो आने वाले 10 दिनों में उज्जैन हॉटस्पॉट से बाहर आ सकता है.

उज्जैन। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में इंदौर, भोपाल, उज्जैन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सर्वे टीम का सहयोग करें. कलेक्टर ने कहा है कि उज्जैन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे घबराने की आवश्यक्ता नहीं है नियमों का पालन करें.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि शहर में कुल 376 टीम को सर्वेक्षण के लिए लगाया गया है. जो घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्हें सर्दी ,बुखार ,खांसी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं, उनकी जांच करवाने में मदद कर रही है.

कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि घर-घर पहुंचने वाली इस सर्वेक्षण टीम जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक लगाए गए हैं. इन सभी लोग का सहयोग करें और सही-सही जानकारी दें, कलेक्टर ने बताया है कि पिछले दिनों इसी सर्वेक्षण टीम के कारण 40 ऐसे कोरोना मरीजों की पहचान हुई है जो घर में बिना जांच के बैठे हुए थे.

कलेक्टर ने कहा कि जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, उनमें से 85 से 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो कर घर वापस जा रहे हैं. साथ ही कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें. वहीं कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि यदि कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का सही तरीके से पालन किया गया तो आने वाले 10 दिनों में उज्जैन हॉटस्पॉट से बाहर आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.