ETV Bharat / state

संकटा गणेश चतुर्थी पर चिंतामन गणेश का शाही श्रृंगार, 1100 लड्डुओं के साथ 56 प्रकार का लगा महाभोग - संकटा चतुर्थी पर चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा

मंगलवार को उज्जैन के गणपति मंदिरों में तिल महोत्सव मनाया गया. भगवान को तिल, गुड़ से बने पकवानों का भोग लगाकर महाआरती की गई. कुछ दूरी पर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस साल सवा 11 सौ लड्डुओं का भोग लगाया गया. जानिए इस मंदिर का महत्व और इतिहास

sankata ganesh chaturthi in ujjain
संकटा चतुर्थी पर चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 5:45 PM IST

संकटा चतुर्थी पर चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा

उज्जैन। मंगलवार को संकटा गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है. उज्जैन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान चिंतामण गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी को बड़े धूम धाम से मनाया गया (Ujjain chintaman ganesh temple). मंदिर के पुजारी शंकर गुरु ने बताया कि, हर साल तिल महोत्सव चिंतामण गणेश मंदिर में मनाया जाता है. मंगलवार को सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुले. इसके बाद भगवान का पंचामृत पूजन अभिषेक हुआ. इसमें 11 प्रकार के फलों का उपयोग हुआ और रक्त चंदन से विशेष श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही 56 प्रकार का महाभोग भगवान को लगाया गया.

तिल गुड़ का महत्व: पुजारी ने बताया कि, संकटा गणेश चतुर्थी के दिन विशेष कर भगवान को गुड़ और तिल का भोग लगाया जाता है. तिल कुट्टी के रूप में कामना कर भोग लगाया जाता है. हर साल भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगता है, लेकिन मंदिर में निर्माण कार्य के चलते इस साल सवा 11 सौ लड्डुओं का भोग लगाया गया. भगवान मंदिर में चिंतामण, इच्छामण और सिद्धि विनायक रूप में विराजमान हैं(chintaman ganesh temple worship on sankata). मान्यता है कि गुड़ और तिल का भोग लगाने से इच्छा पूरी, चिंता दूर और हर कार्य सिद्ध होते हैं. मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि साल में 24 चतुर्थी में से 4 चतुर्थी विशेष होती है, जिसमें से महा-मास में आने वाली तिल चतुर्थी पर मनोस्तिथि के लिए भगवान को तिल और गुड़ का भोग लगाया जाता है. इस दिन सभी रुके हुए कार्यों को सिद्ध करने के उद्देश्य से महिलाएं व्रत कर इसे मनाती हैं.

मंदिर का महत्व: भगवान चिंतामन गणेश मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि, यहां पर गणेश जी तीन रूप में एक साथ विराजमान हैं. ये तीनों स्‍वरूप चिंतामण गणेश, इच्छामण गणेश और सिद्धिविनायक के रूप में जाने जाते हैं. कहते हैं कि इनमें से चिंतामण गणेश चिंताओं को दूर करते हैं. इच्छामण इच्छाओं की पूर्ति करते हैं, और सिद्धिविनायक रिद्धि-सिद्धि देते हैं. ये भी माना जाता है कि गणेश जी की ऐसी अद्भुत और अलौकिक प्रतिमा देश में शायद और कहीं नहीं है.

Sakat Chauth 2023 संकटा गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व, पूजा विधि, जानिए शुभ मुहूर्त

मंदिर का इतिहास: पुराणों के अनुसार त्रेतायुग में भगवान राम ने गणपति की ये मूर्ति खुद स्थापित कर इस मंदिर का निर्माण कराया था. पौराणिक कथा के अनुसार वनवास काल में एक बार सीता जी को प्यास लगी, तब राम की आज्ञा से लक्ष्मण जी ने अपने तीर इस स्थान पर मारा जिससे पृथ्वी में से पानी निकला और यहां एक बावड़ी बन गई. तभी श्री राम ने अपनी दिव्यदृष्टि से वहां की हवाएं दोषपूर्ण होने की बात जानी और इसे दूर करने के लिए गणपति से अनुरोध कर उनकी उपासना की. इसके बाद ही सीता जी बावड़ी के जल को पी सकीं. इस सब के बाद भगवान राम ने यहां के इस चिंतामन मंदिर का निर्माण कराया. आज भी लक्ष्मण बावड़ी के नाम से वो तालाब यहां मौजूद है.

संकटा चतुर्थी पर चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा

उज्जैन। मंगलवार को संकटा गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है. उज्जैन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान चिंतामण गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी को बड़े धूम धाम से मनाया गया (Ujjain chintaman ganesh temple). मंदिर के पुजारी शंकर गुरु ने बताया कि, हर साल तिल महोत्सव चिंतामण गणेश मंदिर में मनाया जाता है. मंगलवार को सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुले. इसके बाद भगवान का पंचामृत पूजन अभिषेक हुआ. इसमें 11 प्रकार के फलों का उपयोग हुआ और रक्त चंदन से विशेष श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही 56 प्रकार का महाभोग भगवान को लगाया गया.

तिल गुड़ का महत्व: पुजारी ने बताया कि, संकटा गणेश चतुर्थी के दिन विशेष कर भगवान को गुड़ और तिल का भोग लगाया जाता है. तिल कुट्टी के रूप में कामना कर भोग लगाया जाता है. हर साल भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगता है, लेकिन मंदिर में निर्माण कार्य के चलते इस साल सवा 11 सौ लड्डुओं का भोग लगाया गया. भगवान मंदिर में चिंतामण, इच्छामण और सिद्धि विनायक रूप में विराजमान हैं(chintaman ganesh temple worship on sankata). मान्यता है कि गुड़ और तिल का भोग लगाने से इच्छा पूरी, चिंता दूर और हर कार्य सिद्ध होते हैं. मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि साल में 24 चतुर्थी में से 4 चतुर्थी विशेष होती है, जिसमें से महा-मास में आने वाली तिल चतुर्थी पर मनोस्तिथि के लिए भगवान को तिल और गुड़ का भोग लगाया जाता है. इस दिन सभी रुके हुए कार्यों को सिद्ध करने के उद्देश्य से महिलाएं व्रत कर इसे मनाती हैं.

मंदिर का महत्व: भगवान चिंतामन गणेश मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि, यहां पर गणेश जी तीन रूप में एक साथ विराजमान हैं. ये तीनों स्‍वरूप चिंतामण गणेश, इच्छामण गणेश और सिद्धिविनायक के रूप में जाने जाते हैं. कहते हैं कि इनमें से चिंतामण गणेश चिंताओं को दूर करते हैं. इच्छामण इच्छाओं की पूर्ति करते हैं, और सिद्धिविनायक रिद्धि-सिद्धि देते हैं. ये भी माना जाता है कि गणेश जी की ऐसी अद्भुत और अलौकिक प्रतिमा देश में शायद और कहीं नहीं है.

Sakat Chauth 2023 संकटा गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व, पूजा विधि, जानिए शुभ मुहूर्त

मंदिर का इतिहास: पुराणों के अनुसार त्रेतायुग में भगवान राम ने गणपति की ये मूर्ति खुद स्थापित कर इस मंदिर का निर्माण कराया था. पौराणिक कथा के अनुसार वनवास काल में एक बार सीता जी को प्यास लगी, तब राम की आज्ञा से लक्ष्मण जी ने अपने तीर इस स्थान पर मारा जिससे पृथ्वी में से पानी निकला और यहां एक बावड़ी बन गई. तभी श्री राम ने अपनी दिव्यदृष्टि से वहां की हवाएं दोषपूर्ण होने की बात जानी और इसे दूर करने के लिए गणपति से अनुरोध कर उनकी उपासना की. इसके बाद ही सीता जी बावड़ी के जल को पी सकीं. इस सब के बाद भगवान राम ने यहां के इस चिंतामन मंदिर का निर्माण कराया. आज भी लक्ष्मण बावड़ी के नाम से वो तालाब यहां मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.