ETV Bharat / state

उज्जैनः गंभीर डेम में 53 दिन का पानी शेष, नगर निगम ने यशवंत डेम प्रबंधन से मांगी मदद - yashwant dam

नगर निगम यशवंत सागर से 300 एमसीएफटी पानी मांग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 30 मई तक इतना पानी मिल जाएगा जिससे  बारिश तक सप्लाई में पानी की समस्या नहीं होगी.

पानी समस्या
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:29 PM IST

उज्जैन। शहर के प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर डेम में 53 दिन का पानी ही बचा है. ऐसे हालात में शहर में वॉटर सप्लाई बाधित हो सकती है. जिसके चलते निगम अधिकारियों ने पत्र लिखकर यशवंत सागर डेम प्रबंधन से पानी की मांग की है.


शहर में पानी की समस्या गंभीर रुप ले सकती है. फिलहाल डेम में 528 एमसीएफटी पानी बचा है, जिसका उपयोग केवल 53 दिन तक किया जा सकता है. नगर निगम यशवंत सागर से 300 एमसीएफटी पानी मांग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 30 मई तक इतना पानी मिल जाएगा जिससे बारिश तक सप्लाई में पानी की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा शिप्रा और नर्मदा नदी से भी पानी लेने की बात कही जा रही है.

पानी समस्या


पिछले साल इस अवधि में डैम में 700 एमसीएफटी पानी था. 8 एमसीएफटी पानी रोजाना शहर में सप्लाई किया जाता है. पिछले एक महीने से डेम का पानी सिमटता जा रहा है. गंभीर डेम में सितंबर 2018 में पूरी क्षमता 2,250 एमसीएफटी से भर गया था. 6 महीने बाद इसमें 528 एमसीएफटी पानी बच गया है.

उज्जैन। शहर के प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर डेम में 53 दिन का पानी ही बचा है. ऐसे हालात में शहर में वॉटर सप्लाई बाधित हो सकती है. जिसके चलते निगम अधिकारियों ने पत्र लिखकर यशवंत सागर डेम प्रबंधन से पानी की मांग की है.


शहर में पानी की समस्या गंभीर रुप ले सकती है. फिलहाल डेम में 528 एमसीएफटी पानी बचा है, जिसका उपयोग केवल 53 दिन तक किया जा सकता है. नगर निगम यशवंत सागर से 300 एमसीएफटी पानी मांग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 30 मई तक इतना पानी मिल जाएगा जिससे बारिश तक सप्लाई में पानी की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा शिप्रा और नर्मदा नदी से भी पानी लेने की बात कही जा रही है.

पानी समस्या


पिछले साल इस अवधि में डैम में 700 एमसीएफटी पानी था. 8 एमसीएफटी पानी रोजाना शहर में सप्लाई किया जाता है. पिछले एक महीने से डेम का पानी सिमटता जा रहा है. गंभीर डेम में सितंबर 2018 में पूरी क्षमता 2,250 एमसीएफटी से भर गया था. 6 महीने बाद इसमें 528 एमसीएफटी पानी बच गया है.

Intro:उज्जैन के गंभीर डेम में सिर्फ 53 दिन का पानी यशवंत डैम से मांगा 300 एमसीएफटी पानी


Body:उज्जैन शहर के प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर डेम में 53 दिन का पानी ही बचा है ऐसे में शहर को मई के आखिरी सप्ताह में भी जल प्रदाय करना मुश्किल हो सकता है डैम में अब 528 एमसीएफटी पानी है पिछले साल इस अवधि में डैम में 700 एमसीएफटी पानी था शहर में रोज 8 एमसीएफटी पानी सप्लाई किया जाता है निगम अधिकारियों ने इस व्यवस्था में बदलाव के लिए फिलहाल कोई प्रस्ताव भी नहीं बना है अब नगर निगम उज्जैन जसवंत सागर से पानी मांग रहा है


Conclusion:उज्जैन वर्तमान में गंभीर डेम में संग्रहित पानी में से 100 एमसीएफटी डाटा स्टोरेज (जिसका उपयोग नहीं किया जाता )
इसी तरह डैम से सप्लाई के लिए 428 एमसीएफटी पानी ही बचा इसमें से रोज सप्लाई भी किया तो केवल 53 दिन का ही पानी मिल पाएगा सप्लाई बनाए रखने के लिए पीएचई अधिकारियों ने जसवंत सागर को पत्र लिखकर 300 एमसीएफटी पानी मांगा है कि मई में इतना पानी आ गया तो बारिश तक सप्लाई में कोई परेशानी नहीं आएगी इसके अलावा शिप्रा नदी और नर्मदा से भी पानी लेने की बात कही जा रही है।

गंभीर डैम की तस्वीर बता रही है कि पानी से सिमटता जा रहा है 1 महीने पहले तक यहां पानी था वहां पत्थर यहां घास दिखाई दे रही है पानी कम होने से बीच में टापू दिखाई देने लगे


गंभीर डेम में सितंबर 2018 में पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी से भर गया था 6 महीने बाद इसमें 528 एमसीएफटी पानी शेष रह गया है ऐसे में 6 महीने में 1706 एमसीएफटी पानी सप्लाई किया है अब उज्जैन कज प्यास बुझाने के लिए जसवंत सागर डैम के अधिकारियों को पत्र लिखकर पानी मांगा है।




बाइट--- प्रतिभा पाल नगर निगम कमिश्नर उज्जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.