ETV Bharat / state

शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भागे, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

उज्जैन के लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भाग गये. काफी छानबीन करने के बाद भी जब दोनों बच्चे नहीं मिले तो थाने में बच्चों की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

शासकीय बाल गृह से दो बच्चे फरार
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:41 PM IST

उज्जैन। लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भाग गये. केयर टेकर को सुबह 4 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी. जिसके बाद केयर टेकर ने होमगार्ड सैनिक और चौकीदार से पूछताछ की, तो पता चला कि बच्चे गायब है. शिवा और ओमप्रकाश की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके घरों पर संपर्क किया गया और उसके बाद नागझिरी थाने मेंअपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पुलिस ने बताया कि शिवा पिता काशीराम मूलरूप से बेटमा का रहने वाला है और कुछ साल पहले वह तोलाराम निवासी मोहनपुरा बडऩगर रोड के पास रह रहा था. उसे घर से भागने पर 23 सितम्बर को बालगृह लाया गया था, जबकि 14 साल का ओमप्रकाश पिता कन सिंह नावडे निवासी पानीगांव कन्नौद को 23 मार्च को बालगृह लाया गया था.

बताया जा रहा है कि बालगृह में कुल 31 बच्चे रहते हैं. सुबह 4 बजे जब केयर टेकर द्वार बच्चों की गिनती की गई, तो दो बच्चे गिनती के हिसाब से कम थे. जिसके बाद कमरों में बच्चों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

उज्जैन। लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भाग गये. केयर टेकर को सुबह 4 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी. जिसके बाद केयर टेकर ने होमगार्ड सैनिक और चौकीदार से पूछताछ की, तो पता चला कि बच्चे गायब है. शिवा और ओमप्रकाश की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके घरों पर संपर्क किया गया और उसके बाद नागझिरी थाने मेंअपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पुलिस ने बताया कि शिवा पिता काशीराम मूलरूप से बेटमा का रहने वाला है और कुछ साल पहले वह तोलाराम निवासी मोहनपुरा बडऩगर रोड के पास रह रहा था. उसे घर से भागने पर 23 सितम्बर को बालगृह लाया गया था, जबकि 14 साल का ओमप्रकाश पिता कन सिंह नावडे निवासी पानीगांव कन्नौद को 23 मार्च को बालगृह लाया गया था.

बताया जा रहा है कि बालगृह में कुल 31 बच्चे रहते हैं. सुबह 4 बजे जब केयर टेकर द्वार बच्चों की गिनती की गई, तो दो बच्चे गिनती के हिसाब से कम थे. जिसके बाद कमरों में बच्चों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

Intro:उज्जैन लालपुर स्थित शासकीय बाल गृह से दो बालक छत कूदकर भागे नागझिरी थाने में मामला दर्ज


Body:उज्जैन लालपुर स्थित शासकीय बालगृह छत से कूदकर भागे केयर टेकर को सुबह 4:00 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी होमगार्ड सैनिक चौकीदार से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे वहां से गायब हैं तब पता नहीं चलने पर उनके घर वालों से संपर्क किया और उसके बाद नागझिरी थाना जाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बेटमा का रहने वाला बच्चा था उसके घर से भागने पर 23 सितंबर को बाल गृह लाए गए थे जबकि एक अन्य पानीगांव कांटाफोड़ कन्नौज को 23 मार्च 2019 में बाल गृह लाया गया था


Conclusion:उज्जैन बाल गणेशा दो बच्चे छत से कूदकर भागे केयरटेकर को सुबह 4:00 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी और थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई लालपुर स्थित बाल गगृह में 31 बच्चे रहते हैं आज सुबह 4:00 बजे मनोज बैरागी केयरटेकर द्वारा की गई गिनती के दौरान कमरे में नहीं मिले दोनों वालों को को घर पर तलाश की गई लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा इसके बाद पुलिस में इसकी रिपोट दर्ज कराई गई है। वहीं आ गिरी पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में तलाशी अभियान में जुट गई है। बच्चे मूल रूप से बेटमा का रहने वाला बच्चा था उसके घर से भागने पर 23 सितंबर को बाल गृह लाए गए थे जबकि एक अन्य पानीगांव कांटाफोड़ कन्नौज को 23 मार्च 2019 में बाल गृह लाया गया था


बाइट---प्रमोद सोनकर एडिशनल एसपी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.