उज्जैन। देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उज्जैन में दो एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस तैनात की हैं. बता दें बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में एडवांस उपकरण लगाकर तैयार की गई, इन दोनों एंबुलेंस में वेंटिलेटर, मल्टी-पैरामीटर (muliti-parameter), ऑक्सीजन मशीन, थर्मामीटर, BP मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन मीटर और नेबुलाइजर मशीन की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढें- कोरोना से जंग : उज्जैन कलेक्टर और संभागायुक्त ने ली बैठक
बता दें, ये एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में एडवांस उपकरण लगाकर तैयार की गई हैं. उक्त सुविधा मिलने से अब कोरोना के गंभीर मरीज जिनको ग्रीन हॉस्पिटल से रेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाना रहेगा, उनकी शिफ्टिंग के दौरान उन्हें बेहतर इलाज देकर उनके जीवन को बचाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- उज्जैन में आज फिर मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 241 पहुंचा
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है. अब दो और एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस आ जाने से शहर में तीन हो गई हैं, जिससे उज्जैन शहर में कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में सुविधा होगी. इसके साथ 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उज्जैन जिले में पहले से ही मौजूद हैं.