उज्जैन। दिवाली के बाद भाई दूज के अवसर पर बाबा महाकाल मंदिर भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था से शीश झुकाने पहुंचते हैं. लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार अय्यर, आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने मां बगला मुखी के भी दर्शन किए और बाबा महाकाल से कोरोना संकट को दूर करने की प्रार्थना की.
अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे सोमवार सुबह भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे. तनुज देवास जिले के रहने वाले हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान तनुज ने कहा, वो अक्सर उज्जैन बाबा के दर्शन के लिए आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, लाख इरादे बनते और बिगड़ते हैं बाबा महाकाल के दर्शन करने वही आते हैं जिन्हें महाकाल बाबा बुलाते हैं. मां बगलामुखी में दर्शन कर उन्होंने कहा कि, यहां वे पहली बार आए हैं और प्रार्थना की है कि, कोरोना संकट जिस देश की देन है, वहीं वापस जाए.
तनुज महाशब्दे ने अपने शो को लेकर कहा, 'हम सब एक परिवार के रूप में ही सेट पर काम करते हैं. हंसना हसाना हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और आज के माहौल के लिए भी जरूरी है. 12 सालों से हमारा आप सबके लिए एक प्रयास है, जो आगे भी जारी रहेगा'.