उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर घटिया तहसील से विधायक रामलाल मालवीय और प्रदेश के सचिव कमल चौहान ने कार्यकर्ताओं संग शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिग्विजय सिंह के लिए मनोकामना की.
इस मौके पर प्रदेश के सचिव कमल चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने आज महाकाल का अभिषेक करवाया और मिठाइयां बांटी. साथ ही हमने आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े. उन्होंने दिग्विजय सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
तीरा कामत को मिली नई जिंदगी, मासूम को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन
उन्होंने आगे कहा कि हम हर साल हमारे नेता दिग्विजय सिंह का जन्मदिन बाबा महाकाल के आंगन में मनाते हैं. बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करवाकर उनके दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं करते हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताते हैं. बाबा से यही कामना है कि वह हमेशा हमारा नेतृत्व करते रहें.