उज्जैन। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीती रात माकड़ौन थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें पांच मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी की गई है.
टुकराल में स्थित माता खेड़ा मंदिर में चोर दान पेटी के ताले तोड़कर रुपए ले गए. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी से 10 से 12 हजार रुपए निकाले गए हैं. इसके अलावा दुर्गा माता मंदिर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. तीसरी वारदात देव महाराज मंदिर की है, जहां से छत्र लेकर चोर भाग गए. चौथी घटना चाय के दुकान की है, जहां ताला तोड़कर खैनी, गुटखा, पाउच और सिगरेट सहित 500 रुपए नकदी चोरी किए गए.
इसके अलावा करीब 2 किलोमीटर दूर मंदिर की दानपेटी तोड़कर 4 से 5 हजार नकदी चोर ले गए. कालीसिंध तट पर प्रसिद्ध मंदिर मां ब्रह्माणी की दानपेटी तोड़कर करीब 10 से 12 हजार लेकर चोर फरार हो गए.