ETV Bharat / state

5 मंदिरों में चोरी, लाखों रुपए उड़ा ले गए आरोपी - Makdawan police station area

उज्जैन में चोरों ने पांच मंदिरों में चोरी कर ली और लाखों रुपए पार कर लिए.

lakh of rupees theft
मंदिर में लाखों रुपए की चोरी
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

उज्जैन। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीती रात माकड़ौन थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें पांच मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी की गई है.

टुकराल में स्थित माता खेड़ा मंदिर में चोर दान पेटी के ताले तोड़कर रुपए ले गए. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी से 10 से 12 हजार रुपए निकाले गए हैं. इसके अलावा दुर्गा माता मंदिर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. तीसरी वारदात देव महाराज मंदिर की है, जहां से छत्र लेकर चोर भाग गए. चौथी घटना चाय के दुकान की है, जहां ताला तोड़कर खैनी, गुटखा, पाउच और सिगरेट सहित 500 रुपए नकदी चोरी किए गए.

5 मंदिरों में चोरी

इसके अलावा करीब 2 किलोमीटर दूर मंदिर की दानपेटी तोड़कर 4 से 5 हजार नकदी चोर ले गए. कालीसिंध तट पर प्रसिद्ध मंदिर मां ब्रह्माणी की दानपेटी तोड़कर करीब 10 से 12 हजार लेकर चोर फरार हो गए.

उज्जैन। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीती रात माकड़ौन थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें पांच मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी की गई है.

टुकराल में स्थित माता खेड़ा मंदिर में चोर दान पेटी के ताले तोड़कर रुपए ले गए. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी से 10 से 12 हजार रुपए निकाले गए हैं. इसके अलावा दुर्गा माता मंदिर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. तीसरी वारदात देव महाराज मंदिर की है, जहां से छत्र लेकर चोर भाग गए. चौथी घटना चाय के दुकान की है, जहां ताला तोड़कर खैनी, गुटखा, पाउच और सिगरेट सहित 500 रुपए नकदी चोरी किए गए.

5 मंदिरों में चोरी

इसके अलावा करीब 2 किलोमीटर दूर मंदिर की दानपेटी तोड़कर 4 से 5 हजार नकदी चोर ले गए. कालीसिंध तट पर प्रसिद्ध मंदिर मां ब्रह्माणी की दानपेटी तोड़कर करीब 10 से 12 हजार लेकर चोर फरार हो गए.

Intro:चोरों के हौसले बुलंद बीती रात में 6 जगह चोरी जिसमें पांच मंदिर सहित लाखों रुपए की की चोरी
Body:

हम बात कर रहे हैं उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र की जहां टुकराल प्राचीन मंदिर माता खेड़ा मंदिर पर चोरों ने किया हाथ साफ मंदिर पर जब सुबह पुजारी मंदिर खोलने गए तो पता चला कि माता खेड़ा मंदिर पर दान पेटी के ताले तोड़कर सारे रुपए ले गए।वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमारी मंदिर की दान पेटी में 10 से ₹12000 हर महीने निकल निकाले जाते हैं और उसके बाद दानदाता जो भी दान डाले बड़ी रकम वह अलग ही है और करीबन चांदी के छत्र हजारो तक के होंगे।इसके बाद टुकराल में ही दुर्गा माता मंदिर पर दान पेटी तोड़कर रुपए निकाल कर चले गए।वहीं टुकराल में तीसरी जगह देव महाराज मंदिर में भी छत्र ले उड़े चोर।चौथी जगह चाय की दुकान के ताले तोड़ खैनी,गुटखा,पाउच और सिगरेट और करीबन ₹500 नकदीConclusion: और करीबन ₹500 नकदी ले गए उसी के ठीक आगे चलो तो करीबन 2 किलोमीटर दूरी पर सर्गस महाराज के मंदिर की दानपेटी तोड़कर 4 से ₹5000 नकदी ले गए और उसी से थोड़ी ही दूर पर कालीसिंध तट पर विराजित प्रसिद्ध मंदिर मां ब्रह्माणी माता की दानपेटी तोड़ कर करीबन 10 से ₹12000 लेकर चोरी कर ले गए चोर चोरों के हौसले इतने बुलंद है की भगवान की जगह भी चोरी करने से नहीं डरे जब की सबसे बड़ी बात तो यह है कि माकड़ौन थाने की दो चौकियां पहली चौकी बुआ खेड़ी गांव में है जबकि टुकराल सामान्य रात से कुछ ही दूरी पर है अगर चोर टुकराल से चोरी कर जाने में पहली चौकी रूपा खेड़ी से ही जाना पड़ता है रात में पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं रहा उसके बाद आगर रोड पर अगर चोर जाते हैं तो पाट चौकी जो माकड़ौन थाने के अंतर्गत आती है उसके बाद अगर उज्जैन रोड पर जाना हो तो चोरों को राघवी थाना क्षेत्र की घौसला चौपाटी पर पुलिस चौकी आती है उसके बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि इन सभी चौकियों का डर ना रखते हुए बिंदास तरीके से मंदिरों पर किया हाथ साफ।


बाईट :- तेजकरण चौधरू मंदिर सदस्य मैता खेडा दाडी मे

बाईट :- कमल चौधरी मंदिर पुजारी देव मंदिर

बाईट :- ओमप्रकाश शर्मा सक्त महाराज मंदिर पुजारी टोपी में
Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.