उज्जैन। थाना राघवी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सुनवाई नहीं होने के चलते खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. दरअसल महिला शिकायत की सुनवाई नही होने के चलते काफी परेशान हो चुकी थी. जिसके बाद वह महिला हाथ में केरोसिन की केन लिए एसपी आफिस पहुंची और वहां सब के सामने आत्मदाह का प्रयास करने लगी. लेकिन मौके पर खड़ी महिला कांस्टेबल ने महिला के हाथ से केन छुड़ाई और महिला को शांत कराया. जिसके बाद महिला की जानकारी थाना प्रभारी रेखा वर्मा को सूचना दी. रेखा वर्मा ने संबंधित थाने पर चर्चा कर मामले को शांत करवाया.
महिला ने बताया कि वह मारपीट की घटना को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की है. दरअसल ग्राम जगोटी की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके साथ गांव में रहने वाले रमेश शर्मा, मोहनलाल एवं नंदकिशोर ने मारपीट की थी. जिसको लेकर महिला ने नजदीकी राघवी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने आवेदन की कॉपी फाड़ कर महिला को थाने से भगा दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक, आईजी कार्यलाय व तमाम जगह चक्कर काट आवेदन दिये. जिसमें महिला ने आरोपीयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराने के लिए कर आवेदन दिया था.
मामले में सुनवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर महिला ने आज देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. महिला का यह भी कहना था कि वह पिछले 8 दिन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रही थी लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं होने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया है. महिला के आत्मदाह के प्रयास को देखते हुए मौके पर रेखा वर्मा महिला थाना प्रभारी पहुंची और मामले को शांत करवाया.