उज्जैन। राजस्थान के अलग- अलग जिलों में फंसे मजदूरों वापस लाने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई थी. जिसके बाद मजदूरों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजस्थान- मध्यप्रदेश की सीमा पर मौजूद 800 से अधिक मजदूरों के आने का क्रम शुरू हो गया है. शाम 5 बजे तक 200 से अधिक मजदूर 7 बसों में सवार होकर कृषि उपज मंडी समिति खाचरौद पहुंच गए है. यहां पर पहले से मौजूद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. बाकि बचे मजदूर भी देर रात तक यहां पहुंच जाएंगे.
मजदूरों के पहुंचने के बाद, उनकी भोजन- पानी की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत और सांसद अनिल फिरोजिया ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर मजदूरों का हाल चाल जाना और सभी को खाना खिलाया गया.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले राजस्थान के अलग- अलग जिलों में फंसे मजदूरों की जानकरी मिलने पर सांसद अनिल फिरोजिया के सहायक प्रकाश जैन ने सभी से बात करके इसकी जानकारी सांसद अनिल फिरोजिया को दी थी, साथ ही पूर्व विधयक दिलीप सिंह शेखावत ने भी इस बारे में सांसद फिरोजिया से लगातार चर्चा करने के साथ ही मजदूरों से भी संपर्क किया. सांसद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने के साथ ही, कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्रा को निर्देशित कर मजदूरों को जल्द से जल्द लाने के निर्देश दिए.