उज्जैन। अक्टूबर महीने के अंत में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी. 3 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अक्टूबर खत्म होने को है और ऐसे में शहर में बारिश का दौर एक बार फिर देखने को मिला. शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे. शाम होते-होते करीब 5 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश से शहर का निचला हिस्सा जलमग्न हो गया. नई सड़क, लाल मस्जिद चौराहा सहित कई इलाके पानी की चपेट में हैं. वहीं सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आम शहर वासियों को गाड़ी से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.