ETV Bharat / state

वार्डेन के खिलाफ फूटा छात्राओं का गुस्सा, भूख हड़ताल कर जताया विरोध - वार्डन मंजु चौधरी

उज्जैन की खाचरौद तहसील में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल की छात्राओं ने वार्डेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वार्डेन को हटाने की मांग करते हुए 192 छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया, जिन्हें उनके परिजनों को बुलाकर शांत करवाया गया.

irls went on hunger strike
लड़कियों ने की थी भूख हड़ताल
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:33 PM IST

उज्जैन। जिले के खचरौदा तहसील में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने हॉस्टल वार्डेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी. छात्राओं का आरोप है कि वार्डेन मंजू चौधरी उनके साथ दुर्व्यवहार करतीं हैं, साथ ही उनका ये भी कहना है कि, पिछले दो महीने से हॉस्टल में उनको वार्डेन का टॉर्चर सहना पड़ रहा है.

लड़कियों ने की थी भूख हड़ताल

लड़कियों के भूख हड़ताल के दौरान उनके पेरेंट्स को बुलाया गया, ताकि इसे तत्काल रोक दिया जाए. हालांकि लड़कियों ने लिखित में अपनी मांगों को सौंपा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं एडिशनल कमिश्नर ने लड़कियों व उनके पेरेंट्स से बातचीत की, छात्राओं की कुछ मांगे मान ली गई हैं, तो कुछ मांगों को अधिकारियों के साथ हल करने का आश्वासन दिया है.

उज्जैन। जिले के खचरौदा तहसील में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने हॉस्टल वार्डेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी. छात्राओं का आरोप है कि वार्डेन मंजू चौधरी उनके साथ दुर्व्यवहार करतीं हैं, साथ ही उनका ये भी कहना है कि, पिछले दो महीने से हॉस्टल में उनको वार्डेन का टॉर्चर सहना पड़ रहा है.

लड़कियों ने की थी भूख हड़ताल

लड़कियों के भूख हड़ताल के दौरान उनके पेरेंट्स को बुलाया गया, ताकि इसे तत्काल रोक दिया जाए. हालांकि लड़कियों ने लिखित में अपनी मांगों को सौंपा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं एडिशनल कमिश्नर ने लड़कियों व उनके पेरेंट्स से बातचीत की, छात्राओं की कुछ मांगे मान ली गई हैं, तो कुछ मांगों को अधिकारियों के साथ हल करने का आश्वासन दिया है.

Intro:नाराज लडकियों की भुख हड़ताल हुई खत्म।
192 लडकियौ को हास्टल से दरवाजा तोड कर बाहर नीकाला। Body:खाचरौद के जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद की 192 लड़कियो ने गणतंत्र दिवस के दिन से भुख हड़ताल कर ली, लडकिया प्राचार्या मेम मंजु चौधरी के व्यवहार और कड़े नीयम से हुई नाराज है विगत दो माह से परेशान हो रही थी। सोमवार को दोपहर 2 बजे तक पेरेंट्स को बुलाया पुलिस कस्टडी मे दरवाजा तोड कर पेरेंट्स से बात कराई। लडकियों ने लीखीत मे अपनी मागो को मनवाया । Conclusion:पत्रकारो की सुचना पर नवोदय एडीश्नल कमिश्नर आये लडकियों और पेरेंट्स से बात करी, उनकी कुछ मागे तुरंत मानली लेकिन कुछ मागे बडे अधिकारी के साथ बैठकर हल करने का आश्वासन दिया।
विडियो-
बाईट-लडकिया।
बाईट- छात्राओं की पेरेंट्स
Last Updated : Jan 28, 2020, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.