उज्जैन। जगोटी के चौक बाजार में रात आठ बजे एक फल की दुकान में आग लग गई. आगजनी की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने आग पर काबू पा लिया. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दुकान में दीए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जगोटी के चौक बाजार में मोतीराम तिवारी और उनके बेटे वासुदेव की पतंग और फलों की दुकान है. यहां रात में अचानक दुकान से धुआं निकलने की लोगों ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके कुछ ही देर बाद आग की तेज लपटें दुकान में फैल गईं. आगजनी की घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.