उज्जैन| MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसमें उज्जैन उत्कृष्ट विद्यालय की दसवीं की छात्रा रानी मकवाना ने प्रदेश में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा जिले की मेरिट लिस्ट में 10वीं और 12वीं में 3 उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है.
उत्कृष्ट विद्यालय की दसवीं की छात्रा दिव्या रानी मकवाना ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. 99% के साथ रानी ने हिंदी विशिष्ट, विज्ञान और गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जिले के छोटे से कस्बे में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पूनम कारपेंटर ने 484 अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. छोटे से गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चापा खेड़ी की छात्रा कोमल सेखवाडिया भी 484 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर नागदा के लोहलखुर्द की छात्रा अनुप्रिया रही.
इसी प्रकार 12वीं के परीक्षा परिणाम में शासकीय स्कूल के छात्र यश शर्मा ने गणित संकाय में 464 अंक प्राप्त किए. उन्होंने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी विद्यालय की गणित संकाय की छात्रा 500 में से 462 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहीं.