ETV Bharat / state

हेलावाड़ी हत्याकांड के 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 4 अब भी फरार

उज्जैन के हेलावाड़ी में हुए दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चार आरोपी अब भी फरार हैं.

accuse under arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:13 PM IST

उज्जैन। जिले के थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात हुए दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपियों के खिलाफ 302 307 का प्रकरण दर्ज किया. आरोपियों के पास से दो धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन, तीन बाइक जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पास रिवाल्वर मिल सकती है, फिलहाल उनकी तलाश जारी है.

उज्जैन 7 सितंबर देर रात को थाना जीवाजी गंज क्षेत्र के हेलावाड़ी में कुख्यात बदमाश फेसबुक गैंग का सरगना दुर्लभ कश्यप अपने साथियों के साथ सिगरेट पीने पहुंचा. जहां से दुर्लभ ने सिगरेट ली वहीं शाहनवाज अपने साथियों के साथ खड़ा था. दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि हत्याकांड तक पहुंच गया.

दुर्लभ कश्यप ने शाहनवाज पर फायर कर दिया, जिससे शाहनवाज के गले पर गोली लग गई. विवाद बढ़ने पर दुर्लभ के साथी मौके से भाग गए और दुर्लभ को शाहनवाज के साथियों ने पकड़ लिया और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शाहनवाज गोली लगने से घायल हुआ, जिसका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है. घटना को गंभीरता को देखते हुए एसपी सविता सुहाने ने आला अधिकारियों को आदेश देकर टीम गठित की और जांच शुरू की, जिसमें खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

आरोपी के पास से दो धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन, 3 दो पहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. रिवाल्वर अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पास रिवाल्वर मिल सकती है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरे मामले में अभी भी आरोपी फरार हैं जिन पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा अभी होना बाकी है. संभवत दुर्लभ की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. जिसमें किसी बड़े व्यापारी का हाथ होने की आशंका है, पुलिस इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा करेगी.

उज्जैन। जिले के थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात हुए दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपियों के खिलाफ 302 307 का प्रकरण दर्ज किया. आरोपियों के पास से दो धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन, तीन बाइक जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पास रिवाल्वर मिल सकती है, फिलहाल उनकी तलाश जारी है.

उज्जैन 7 सितंबर देर रात को थाना जीवाजी गंज क्षेत्र के हेलावाड़ी में कुख्यात बदमाश फेसबुक गैंग का सरगना दुर्लभ कश्यप अपने साथियों के साथ सिगरेट पीने पहुंचा. जहां से दुर्लभ ने सिगरेट ली वहीं शाहनवाज अपने साथियों के साथ खड़ा था. दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि हत्याकांड तक पहुंच गया.

दुर्लभ कश्यप ने शाहनवाज पर फायर कर दिया, जिससे शाहनवाज के गले पर गोली लग गई. विवाद बढ़ने पर दुर्लभ के साथी मौके से भाग गए और दुर्लभ को शाहनवाज के साथियों ने पकड़ लिया और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शाहनवाज गोली लगने से घायल हुआ, जिसका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है. घटना को गंभीरता को देखते हुए एसपी सविता सुहाने ने आला अधिकारियों को आदेश देकर टीम गठित की और जांच शुरू की, जिसमें खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

आरोपी के पास से दो धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन, 3 दो पहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. रिवाल्वर अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पास रिवाल्वर मिल सकती है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरे मामले में अभी भी आरोपी फरार हैं जिन पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा अभी होना बाकी है. संभवत दुर्लभ की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. जिसमें किसी बड़े व्यापारी का हाथ होने की आशंका है, पुलिस इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.