उज्जैन। महाकाल थाने में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीएसपी पल्लवी शुक्ला और थाना प्रभारी अरविन्द तोमर के सामने एएसआई से एसआई बने पुलिसकर्मी की पद्दोनति पर जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान जश्न मना रहे इन्स्पेक्टर और कान्सटेबल अपने सहयोगी पुलिसकर्मी की पद्दोन्नति पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
उज्जैन में आरक्षक और प्रधान आरक्षक के बाद 31 एएसआई का एसआई पद पर पद्दोन्नती की लिस्ट जारी की गई. जिसमें महाकाल थाने के भी एक एएसआई पद्दोनत होकर एसआई बने हैं, लेकिन इनकी रिटायरमेंट को महज 6 महीने रह गए हैं.
उज्जैन परिवहन माफिया के खिलाफ कसेगा शिकंजा: कलेक्टर ने बनाया प्लान