उज्जैन। उज्जैन जिले के असलाना में शादी समारोह के दौरान बिजली गुल हो जाने के कारण हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी में चल रही पूजा के दौरान दो दुल्हन आपस में बदल गई. दुल्हन अपने पति के साथ न बैठकर दूसरे दूल्हे के साथ पूजा करने लगी. जब फेरे के समय दुल्हन को दूल्हे के पास बैठाया गया तो अफरातफरी मच गई. इसके बाद दोनों परिवार ने आपस मे बैठकर जिस दूल्हे से दुल्हन का रिश्ता तय हुआ था, उसके साथ फेरे करवाकर दोनों दुल्हनों की विदाई कराई.
फेरे से पहले हुई घटना से मची अफरा-तफरी : शादी वाले परिवार वालों ने बताया कि रोजाना शाम सात बजे से रात 12 बजे तक बिजली कटौती होती है. शादी वाले दिन भी बिजली कटौती के कारण दुल्हन बदल गईं. दोनों के फेरे सुबह 5 बजे करवाए गए. रमेशलाल के बेटे गोविन्द की भी शादी होनी थी. 6 मई को दोनों बेटियों की विदाई के बाद परिवार वाले गोविन्द की शादी में लग गए. उज्जैन जिले के बड़नगर रोड पर ग्राम असलाना में रहने वाले रमेशलाल रेलोत की तीन बेटी और एक बेटे का विवाह कार्यक्रम 5 मई को था. इसमें कोमल का राहुल से, निकिता का भोला, करिश्मा का गणेश से विवाह तय हुआ था. निकिता और करिश्मा दोनों की बारात बड़नगर के ग्राम दंगवाड़ा से आयी थी. दूल्हे के मामा ने बताया कि बड़ी बेटी कोमल की बारात दोपहर में आ गई थी और उसके फेरे भी हो चुके थे.
समय रहते परिवार वालों ने पकड़ी बड़ी गलती : इधर, बिजली कटौती के चलते शाम सात बजे से ही गाँव में बिजली नहीं थी. वहीं भोला और गणेश दोनों की बारात रात 11 बजे के लगभग पहुंची. बारात के स्वागत के बाद दोनों दूल्हे को मायमाता पूजने के लिए कमरे में ले जाया गया. इसके बाद बिजली कटौती के चलते अँधेरा हो गया. इसी गड़बड़ में निकिता गणेश के पास और करिश्मा भोला के साथ बैठकर शादी की रस्मों को निभाने लगी. पूरा कार्यक्रम होने के बाद जब दोनों दूल्हा दुल्हन को फेरे के लिए ले जाया गया तो वहां पर दुल्हन बदलने के बात पता चलते ही हड़कंप मच गया और परिवार में विवाद की स्थिति बन गई. आनन-फानन में दोनों की अदला-बदली की गई और फिर शादी की रस्म अदा की गई. इसके बाद दोनों दुल्हन अपने-अपने पतियों के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गईं.
परिवार वालों ने आपस में सुलझाया मामला : दुल्हन के पिता रमेश लाल ने बताया कि दोनों दुल्हन बदली जरूर थी लेकिन कुछ देर के लिए एक विवाह रस्म होती है. माता की पूजन निभाने के बाद फेरे होने से पहले से सभी को पता चलते ही जिस दूल्हे से रिश्ता तय हुआ था. उसी से शादी करके दोनों लड़कियों को विदा कर दिया है. हालांकि दुल्हन बदलने से विवाद की स्थित हो गई, लेकिन परिवार के लोगो ने समझाकर कर विवाद शांत करवा दिया. (Shocking case during marriage) (During marriage power cut) (Exchange of brides due to power cut)