उज्जैन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी किया हुआ है. इस संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद तराना एसडीओपी सरकार के इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.
मामला कुछ इस प्रकार है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर तराना में शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें तराना के नागरिक, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित रहे. इस मीटिंग में तराना के एसडीओपी राजाराम अवास्या मास्क पहने नहीं दिखे. जबकि शासन और प्रशासन का सख्त निर्देश हैं कि मास्क पहनना अनिवार्य है और उज्जैन पुलिस द्वारा बिना मास्क वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
सरकार के आदेश सभी के लिए हैं व राज्य सरकार के आदेश मानना प्रत्येक नागरिक और सरकारी कर्मचारी का फर्ज है, कहीं कोई लापरवाही सामने आती है तो अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसे में जब खुद तराना एसडीओपी राजाराम अवास्या बिना मास्क के नजर आए. इस विषय पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैंने गाड़ी में से मास्क मंगा लिया था और पहन लिया था.
जब इस विषय में उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि आप इस विषय पर स्वयं एसडीओपी से पूछें कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है. जवाबदार अधिकारी उज्जैन एडिशनल एसपी ने यह कह कर मामले से अपना किनारा कर लिया.