उज्जैन। घट्टिया तहसील के गांव पानबिहार में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. स्कूल में न तो पीने की पानी है और न हीं बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त कमरे हैं. यहां तक की स्कूल में हर विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हैं.
आपको बता दें कि स्कूल में करीब 500 छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी प्यास वॉटर केन द्वारा बुझाई जा रही है. प्राचार्य देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि 2 जुलाई को विधायक जब स्कूल का निरीक्षण करने आए थे तो उन्होंने स्कूल में हो रही पाने के पानी की कमी के बारे में भी उन्हे अवगत कराया था. इसके बाद उन्होंने 8 दिन के अंदर स्कूल में बोरबेल लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक स्कूल में पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
वहीं बच्चों की माने तो स्कूल में सिर्फ पानी की नहीं और भी कई सारी समस्याएं हैं, जिसमे प्रमुख समस्या स्कूल में शिक्षकों की कमी है. और तो और बच्चों कक्षा अलग-अलग चलाने के लिए स्कूल में पर्याप्त कमरे भी नहीं हैं.