भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई 16 लोगों की मौत के मामले में अब उज्जैन एसपी, सीएसपी और एसएसपी को हटा दिया गया है. आज मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. जिसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह को हटाए जाने के बाद सत्येंद्र कुमार शुक्ला को उज्जैन का एसपी बनाया गया है.
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 मजदूरों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ताबड़तोड़ कार्रवाई या की गई. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन ने एसपी उज्जैन मनोज कुमार सिंह को भी हटा दिया है और उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है. वहीं सीएसपी रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही एएसपी रूपेश द्विवेदी को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.