ETV Bharat / state

उज्जैन: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा - कच्ची शराब भट्टी

उज्जैन के रसूलपुरा में पुलिस ने कच्ची शराब भट्टी पर छापा मारा, पुलिस ने 1000 लीटर शराब जब्त की है.

Raid on illegal liquor factory in Ujjain
अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:12 PM IST

उज्जैन: मुरैना शराब कांड के बाद प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में प्रदेश के हर जिलों में ये कार्रवाई तेज हो गई है. इसी के तहत जिले के रसूलपुरा मे अवैध कच्ची शराब भट्टी पर पुलिस ने छापा मारा जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी.

Raid on illegal liquor factory in Ujjain
अवैध शराब के ठिकाने पर छापा

शिप्रा नदी के किनारे अवैध शराब

एसडीओपी आरके राय, थाना प्रभारी दिनेश भोजक के साथ पुलिसकर्मियों ने रसूलपुरा में सुमेरसिंग सोंधिया के घर और शिप्रा नदी के किनारे बहुत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के लगभग 30 से 40 कुप्पे और ड्रम पकड़े. जिसकी मात्रा लगभग 1000 लीटर बताई गई और पास में महुवे से कच्ची शराब बनाने की जलती हुई बट्टी बनते हुए शराब मौके से बरामद की.महिदपुर पुलिस की ये बड़ी सफलता बताई जा रही है.

बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना शराब कांड के बाद राज्य के सभी कलेक्टर और एसपी को सख्त लहजे में कहा था कि माफिया पर कार्रवाई करें, और अवैध शराब को जब्त किया जाए.

उज्जैन: मुरैना शराब कांड के बाद प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में प्रदेश के हर जिलों में ये कार्रवाई तेज हो गई है. इसी के तहत जिले के रसूलपुरा मे अवैध कच्ची शराब भट्टी पर पुलिस ने छापा मारा जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी.

Raid on illegal liquor factory in Ujjain
अवैध शराब के ठिकाने पर छापा

शिप्रा नदी के किनारे अवैध शराब

एसडीओपी आरके राय, थाना प्रभारी दिनेश भोजक के साथ पुलिसकर्मियों ने रसूलपुरा में सुमेरसिंग सोंधिया के घर और शिप्रा नदी के किनारे बहुत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के लगभग 30 से 40 कुप्पे और ड्रम पकड़े. जिसकी मात्रा लगभग 1000 लीटर बताई गई और पास में महुवे से कच्ची शराब बनाने की जलती हुई बट्टी बनते हुए शराब मौके से बरामद की.महिदपुर पुलिस की ये बड़ी सफलता बताई जा रही है.

बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना शराब कांड के बाद राज्य के सभी कलेक्टर और एसपी को सख्त लहजे में कहा था कि माफिया पर कार्रवाई करें, और अवैध शराब को जब्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.