उज्जैन। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस और जिला कलेक्टर तरह-तरह के विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले करीब 25 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही उनके बाइक से साइलेंसर भी निकाल दिए.
वीआईपी रोड पर आए दिन बाइकर्स करते हैं धोनी प्रदूषण
बताया जा रहा है कि वीआईपी रोड पर कुछ दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी और चाकू के दम पर उसका पर्स भी छीन लिया था. वहीं, आए दिन चेन स्नैचिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. इतना ही नहीं यहां कुछ बाइक सवार बदमाश ध्वनि प्रदूषण भी करते हैं, जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब तक करीब 25 बुलेट चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
होमगार्ड का साहसः नदी में आत्महत्या करने वाले को बचाया
उज्जैन माधव नगर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसी गाड़ियां जो विभिन्न प्रकार से आवाज करती हैं और आम लोगों को परेशान करती हैं, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए. वहीं उनकी बाइक से तेज आवाज निकालने वाले साइलेंसर को भी निकाल दें.