उज्जैन। साइबर क्राइम और बिरलाग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को 60 लीटर अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए थाने में जहरीला पदार्थ खाने की नौटंकी भी की. जिसकी सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चली.
हालांकि इस दौरान युवक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया.
दोनों आरोपियों का नाम शांति लाल प्रजापत और जितेन प्रजापत है. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जितेन ने सल्फास खाने का नाटक शुरू कर दिया था, जिसे तत्काल जनसेवा अस्पताल ले जाया गया. पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि पुलिस उन्हें झूठे प्रकरण में फंसा रही है.
पुलिस ने शराब ठेकेदार से मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में टीआई मनोहर लाल मीणा ने बताया कि इन दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले अवैध शराब और मारपीट के दर्ज हैं.