ETV Bharat / state

Ujjain Vande Bharat Express: सांसद अनिल फिरोजिया महाकाल की तस्वीर लेकर वंदे भारत में बैठे, शंकर लालवानी ने भी किया सफर

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:06 PM IST

उज्जैन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर वंदे भारत में बैठे. अनिल फिरोजिया के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी उज्जैन पहुंचे और वंदे भारत का सफर किया.

Ujjain Vande Bharat Express
महाकाल की तस्वीर के साथ उज्जैन और इंदौर सांसद

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और वंदे भारत एक्सप्रेस आज उज्जैन पहुंची. यहां उज्जैन सांसद और साधु-संतों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को लेने उज्जैन पहुंचे थे. वहीं दोनों ही सांसद ने उज्जैन से इंदौर तक सफर तय किया. इस मौके पर उज्जैन वंदे भारत ट्रेन में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया व इंदौर सांसद शंकर लालवानी बाबा महाकाल की तस्वीर लिए एक साथ आगे वाली सीट पर बैठे.

सांसद बोले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात: उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हुए यात्रियों ने भी जय श्री महाकाल के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत की. 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई दी. ट्रेन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन स्टेशन पर आकर रुकी. जहां पर इंदौर-उज्जैन सांसद रेलवे डीआरएम व अन्य ने ढोल नगाड़े की थाप और शिव स्तुति पर नृत्य करती कलाकारों की उपस्तिथि में स्वागत किया. सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है. वहीं डीआरएम ने भी आने वाले समय में और सौगात मिलने के संकेत दिए.

Ujjain Vande Bharat Express
उज्जैन पहुंची वंदे भारत

सांसद ने पीएम को दिया धन्यवाद: सांसद अनिल फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का एक स्टॉपेज अब तय है. आज जिस वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से हरी झंडी दिखाई है, जो सीधा उज्जैन आकर रुकी और उज्जैन से इंदौर ले लिए रवाना हुई. सांसद ने कहा कि 11 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया. जिसके बाद से ही नगरी में बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा है. यात्रियों को आवागमन में और सुविधा मिल सके, उसके लिए वंदे भारत ट्रेन के लिए आग्रह किया था. मेरे आग्रह को स्वीकृति मिली. जिसके लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का धन्यवाद करता हूं.

यहां पढ़ें...

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत: वंदे भारत को लेकर डीआरएम ने कहा कि आज पहले दिन ट्रेन दोपहर 01:33 बजे उज्जैन पहुंची, लेकिन अब इसका रुट भोपाल से शाम 07 बज कर 25 मिनट पर होगा. 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 09:35 पर उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होगी. जो 10:30 पर इंदौर पहुंचेगी. जिसके बाद अगले दिन सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर इंदौर से चलेगी. 7 बज कर 15 मिनट पर उज्जैन आएगी व 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 07:20 पर भोपाल के लिए रवाना होगी, जो कि सुबह 09 बज कर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 20911-20912 इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच 248 किमी की यात्रा 03.20 घंटे में पूरी करेगी. रविवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी व शुरुआत में यह ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी.

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और वंदे भारत एक्सप्रेस आज उज्जैन पहुंची. यहां उज्जैन सांसद और साधु-संतों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को लेने उज्जैन पहुंचे थे. वहीं दोनों ही सांसद ने उज्जैन से इंदौर तक सफर तय किया. इस मौके पर उज्जैन वंदे भारत ट्रेन में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया व इंदौर सांसद शंकर लालवानी बाबा महाकाल की तस्वीर लिए एक साथ आगे वाली सीट पर बैठे.

सांसद बोले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात: उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हुए यात्रियों ने भी जय श्री महाकाल के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत की. 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई दी. ट्रेन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन स्टेशन पर आकर रुकी. जहां पर इंदौर-उज्जैन सांसद रेलवे डीआरएम व अन्य ने ढोल नगाड़े की थाप और शिव स्तुति पर नृत्य करती कलाकारों की उपस्तिथि में स्वागत किया. सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है. वहीं डीआरएम ने भी आने वाले समय में और सौगात मिलने के संकेत दिए.

Ujjain Vande Bharat Express
उज्जैन पहुंची वंदे भारत

सांसद ने पीएम को दिया धन्यवाद: सांसद अनिल फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का एक स्टॉपेज अब तय है. आज जिस वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से हरी झंडी दिखाई है, जो सीधा उज्जैन आकर रुकी और उज्जैन से इंदौर ले लिए रवाना हुई. सांसद ने कहा कि 11 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया. जिसके बाद से ही नगरी में बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा है. यात्रियों को आवागमन में और सुविधा मिल सके, उसके लिए वंदे भारत ट्रेन के लिए आग्रह किया था. मेरे आग्रह को स्वीकृति मिली. जिसके लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का धन्यवाद करता हूं.

यहां पढ़ें...

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत: वंदे भारत को लेकर डीआरएम ने कहा कि आज पहले दिन ट्रेन दोपहर 01:33 बजे उज्जैन पहुंची, लेकिन अब इसका रुट भोपाल से शाम 07 बज कर 25 मिनट पर होगा. 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 09:35 पर उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होगी. जो 10:30 पर इंदौर पहुंचेगी. जिसके बाद अगले दिन सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर इंदौर से चलेगी. 7 बज कर 15 मिनट पर उज्जैन आएगी व 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 07:20 पर भोपाल के लिए रवाना होगी, जो कि सुबह 09 बज कर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 20911-20912 इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच 248 किमी की यात्रा 03.20 घंटे में पूरी करेगी. रविवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी व शुरुआत में यह ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.